वेस्टइंडीज के खिलाफ शेफाली का दूसरा अर्धशतक, 10 विकेट से जीता भारत

Published : Nov 11, 2019, 04:08 PM ISTUpdated : Nov 11, 2019, 04:10 PM IST

सेंट लूसिया. भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे T-20 मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम पूरी पारी में लय नहीं पकड़ सकी और 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना सकी।

PREV
14
वेस्टइंडीज के खिलाफ शेफाली का दूसरा अर्धशतक, 10 विकेट से जीता भारत
शेफाली वर्मा ने लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जड़ा। इससे ठीक पहले सीरीज के पहले मैच में शेफाली सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने वाली भारतयी बनी थी। शेफाली ने शचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
24
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मांधाना ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी। शेफाली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और 35 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। स्मृति मांधाना ने इस मैच में अपने स्वभाव के विपरीत संभलकर बल्लेबाजी की। मांधाना ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए।
34
69 रनों की आतिशी पारी के दौरान शेफाली ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शेफाली ने इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही शेफाली T-20 क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई। शेफाली से पहले स्मृति मांधाना ने 24 गेंद और 25 गेंद में 2 बार फिफ्टी लगाई थी। स्मृति मांधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 29 गेंदों में फिफ्टी लगाई है।
44
शेफाली वर्मा के अलावा दीप्ती शर्मा ने भी भारत के लिए शानदार खेल दिखाया और 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट झटके। दीप्ती के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया। वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज, नताशा मैकलीन और नेशन ही सिर्फ दहाई के आकड़े को छू सकी, बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।

Recommended Stories