Shikhar Dhawan Birthday: इतनी लक्जीरियस लाइफ जीते हैं भारतीय टीम के 'गब्बर', 10 फोटो में देखें उनके ठाठ-बाट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 5 दिसंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका नाम भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में लिया जाता है। उन्होंने साल 2010 में डेब्यू में किया था और अबतक के क्रिकेट करियर में उन्होंने कई शानदर पारियां खेली। भारतीय टीम में 'गब्बर' (Gabbar) नाम से मशहूर शिखर धवन अपने खेल के साथ ही अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं इस खिलाड़ी की लाइफ स्टाइल कैसी है....

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 2:49 AM IST / Updated: Dec 05 2021, 08:20 AM IST
110
Shikhar Dhawan Birthday: इतनी लक्जीरियस लाइफ जीते हैं भारतीय टीम के 'गब्बर', 10 फोटो में देखें उनके ठाठ-बाट

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था। वह एक हिन्दू पंजाबी परिवार से है। उनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और मां सुनैना धवन है। शिखर धवन की एक बहन भी है, जिनका नाम श्रेष्ठा धवन है।

210

धवन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही कोच तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में सॉनेट क्लब में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया और दिल्ली की अंडर 16 टीम में जगह बनाई। दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 199 रनों की पारी भी खेली थी। इसके बाद उनका सिलेक्शन अंडर 19 टीम हुआ।

310

2004 में शिखर धवन का चयन अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए हुआ। इस वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने सात पारियों में 505 रन बनाए। इसके बाद उनका करियर ग्राफ चढ़ता गया और उन्हें 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। 
 

410

शिखर धवन के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 145 वनडे मैचों में 6105 रन बनाए हैं। टेस्ट की बात की जाए तो 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2315 और 68 टी 20 मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं। आईपीएल के 192 मैचों में उनके नाम 5784 रन है।
 

510

शिखर धवन अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी राजाओं की तरह जीते हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में होती है। बीसीसीआई की ओर से उन्हें सालाना 5 करोड़ दिए जाते है, वहीं आईपीएल की ओर से उन्हें सालाना 5.2 करोड़ रुपये मिलते हैं।
 

610

उनकी सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। शिखर धवन रिलायंस जियो, नैरोलैक पेंट्स, म्यूच्यूअल फंड्स सही है, dream11 एरियल जैसे कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। बताया जाता है कि धवन ने एक योग और वेलनेस स्टार्टअप में भी पैसे निवेश किए है।

710

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन की नेटवर्थ लगभग 95 करोड़ रुपये है। उनके पास दिल्ली में 6 करोड़ के आसपास का घर है। इसके अलावा कई शहरों में उनकी अलग-अलग प्रॉपर्टीज भी है। जिसमें मुंबई, गुरुग्राम और ऑस्ट्रेलिया में भी उनके पास एक अपार्टमेंट है। 

810

शिखर धवन को गाड़ियों का भी बहुत शौक है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने कार कलेक्शन में BMW M8 Coupe को शामिल किया है। यह भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर, मर्सिडीज समेत कई कारें है।

910

बता दें कि इसी साल शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी को शादी के 8 साल बाद तलाक दे दिया। उन्होंने 2012 में आयशा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जो तलाक के बाद अपनी मां के साथ रह रहा हैं।
 

1010

फिलहाल, पिछले कुछ समय से शिखर धवन भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उनका सिलेक्शन ना ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ, ना ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जगह मिली। 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के यादगार पल

Ajaz Patel: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार किसी गेंदबाज ने एक पारी में लिए 10 विकेट, मुंबई जुड़ी है जड़ें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos