साल 2015 में जब बीसीसीआई ने अपनी सलाहकार समिति के लिए सचिन, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के नाम को मंजूरी दी तब एक बार यह बात उठी थी कि द्रविड का नाम इसमें क्यों नहीं है। ऐसी खबरें उड़ी कि द्रविड ने शायद गांगुली की मौजूदगी के कारण इस समिति में आने से इंकार कर दिया। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)