आखिर किस शख्स की वजह से आई थी सौरव गांगुली और राहुल द्रविड की दोस्ती में दरार

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआी के अध्यक्ष (BCCI) सौरव गांगुली कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्हें शनिवार को माइल्ड हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई है। हालांकि हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बताया कि वह पहले से ठीक है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट में 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली (sourav ganguly) अपने खेल के साथ अपने साथियों के साथ रिश्ते के लिए भी काफी फेमस थे। लेकिन एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल की वजह से उनके और राहुल द्रविड (rahul dravid) के रिश्ते में दरार आ गई थी। आज आपको बताते हैं, दोनों के बीच की लड़ाई की इस वजह के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 1:54 PM
17
आखिर किस शख्स की वजह से आई थी सौरव गांगुली और राहुल द्रविड की दोस्ती में दरार

सौरव गांगुली की हालात में लगातार सुधार आ रहा है। उनको चाहने वाले जल्दी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रविवार को एंजियोप्लास्टी होने के बाद वो पहले से बेहतर है।
(फोटो सोर्स- गूगल)

27

भारतीय क्रिकेट में दादा नाम से मशहूर सौरव गांगुली एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ एक कुशल कप्तान भी थे। लेकिन एक बार यही कप्तानी उनकी दोस्ती के बीच आ गई थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)

37

दरअसल, 15 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के बीच विवाद के कारण उन्हें कप्तानी पद गंवानी पड़ी थी और फिर राहुल द्रविड कप्तान बनाए गए थे।
(फोटो सोर्स- गूगल)

47

इससे कहीं न कहीं द्रविड और गांगुली के रिश्तों में थोड़ी खटास जरूर आ गई थी। हालांकि इसके केवल कयास ही लगाए जाते रहे और पुख्ता तौर पर कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई।
(फोटो सोर्स- गूगल)

57

इतना ही नहीं चैपल ने सचिन और गांगुली के बीच भी लड़ाई करवाने की कोशिश की थी। सचिन ने अपनी किताब 'प्लेइंग इट माइ वे' में चैपल और गांगुली से जुड़े विवाद की एक कहानी लिखी थी और बताया था कि कैसे चैपल ने वर्ल्ड कप-2007 से पहले उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनने के लिए उकसाया था।
(फोटो सोर्स- गूगल)

67

चैपल की कोचशिप के दौरान भारतीय क्रिकेट एक ऐसे दौर से गुजरी थी, जहां कई सीनियर खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव देख गया था। चैपल ने पहले गांगुली और द्रविड और फिर द्रविड और सचिन के बीच भी फूट डालने की कोशिश की थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)

77

साल 2015 में जब बीसीसीआई ने अपनी सलाहकार समिति के लिए सचिन, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के नाम को मंजूरी दी तब एक बार यह बात उठी थी कि द्रविड का नाम इसमें क्यों नहीं है। ऐसी खबरें उड़ी कि द्रविड ने शायद गांगुली की मौजूदगी के कारण इस समिति में आने से इंकार कर दिया। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos