21 फरवरी 1997 पूरे रीति-रिवाज के साथ को सौरव और डोना की दोबारा शादी हुई। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम सना हैं। बता दें कि सौरव की वाइफ डोना ओडिशी डांसर हैं। इसके अलावा वो खुद का डांस स्कूल भी चलाती हैं और योगा, कराटे भी सिखाती हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)