IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति के समय पथुम निसांका 26 रन और चरीथ असलांका 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका टीम अभी भी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574/8 रनों पर घोषित की थी। ऐसे में टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है। मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में.... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 1:33 PM IST / Updated: Mar 05 2022, 07:06 PM IST

19
IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की पारी 

भारतीय क्रिकेट  टीम (Indian Cricket Team) ने 574/8 रनों के विशाल पर आकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

29

बेअसर रही श्रीलंकाई गेंदबाजी 

श्रीलंकाई की ओर से सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसके सामने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी के दौरान परेशानी हुई हो। सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एंबुलदेनिया 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं लाहिरू कुमारा और धनंजय 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।  

39

रवींद्र जडेजा ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक  

रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (175) जमाया। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 160 गेंदों का सामना किया। शतक जमाने के बाद उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। अश्विन के साथ उनकी अहम साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

49

रवींद्र जडेजा के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 

175* रन की पारी रवींद्र जडेजा के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। जडेजा ने 29 टेस्ट पारियों के बाद शतक जमाया है। 

59

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

इस मैच में जडेजा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महान कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जडेजा ने टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी (175* रन) खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कपिल देव ने वर्ष 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे।

69

मोहाली में टीम का सबसे बड़ा टोटल 

भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए। 2018 के बाद से टेस्ट में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं मोहाली में टीम का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इतना ही नहीं 2015 के बाद भारत ने 16वीं बार एक पारी में 500 प्लस का स्कोर बनाया है।

79

अश्विन ने ठोक 12वीं टेस्ट फिफ्टी 

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमाया। श्रीलंका के खिलाफ ये उनका तीसरा अर्धशतक है। इस पारी के दौरान ने कई दर्शनीय शॉट खेले हैं और उनका आत्मविश्वास भी देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 67 गेंदों का सामना किया। काफी कम लोग जानते हैं कि अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए 5 शतक भी जमा चुके हैं। समय से साथ उनकी बल्लेबाजी में निखार आता जा रहा है।

89

श्रीलंकाई टीम लड़खड़ाई 

एक समय बिना किसी विकेट पर 47 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही श्रीलंकाई टीम इसके बाद लड़खड़ा गई। 48 के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (17 रन) के आउट होने के बाद 59 के स्कोर पर टीम को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद टीम का तीसरा विकेट 96 के स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज (22 रन) के रूप में गिरा। उन्हें बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद खेल समाप्ति से कुछ देर पहले धनंजय (1 रन) को अश्विन ने आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। 

99

ये मैच विराट के टेस्ट करियर का 100वां मैच है। इस मैच को खास बनाते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos