धोनी को उदास देख कर लिया फैसला
रैना ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा था, तब धोनी आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे। उनका चेहरे पर उदासी का भाव था। रैना ने बतलाया कि धोनी को उदास देख कर मैंने तुरंत फैसला कर लिया कि चाहे जो भी हो, इस मौके को नहीं गंवाऊंगा और किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने ब्रेट ली की गेंद पर छक्का मारा तो मुझे यह भरोसा हो गया कि हम जीत सकते हैं।