1 साल का हुआ Suresh Raina का बेटा Rio, बर्थडे पर लाडले के लिए पापा ने लिखा प्यारा मैसेज

Published : Mar 23, 2021, 09:29 AM ISTUpdated : Mar 23, 2021, 09:53 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) का बेटा आज 1 साल का हो गया है। रैना की पत्नी प्रियंका ने 23 मार्च 2020 को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रियो हैं। जन्म के बाद से ही रियो (Rio) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बेटे के जन्मदिन पर रैना ने उसकी फोटो शेयर कर प्यारा सा मैसेज उसके लिए लिखा है। इन तस्वीरों में रियो कभी अपने पापा-मम्मी, तो कभी अपनी बड़ी बहन के साथ मस्ती करता नजर आ रहा हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं जूनियर रैना की ये क्यूट फोटोज...

PREV
17
1 साल का हुआ Suresh Raina का बेटा Rio, बर्थडे पर लाडले के लिए पापा ने लिखा प्यारा मैसेज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के बेटे के जन्मदिन पर उसकी फोटो शेयर कर प्यारा सा पोस्ट लिखा- 'रियो, मेरा छोटा बच्चा आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! हमने आपको "रियो" नाम दिया है जिसका मतलब है नदी, प्रकृति की शक्ति का प्रतीक। ठीक एक साल पहले जब दुनिया रुकी थी, आप हमारे जीवन में आए और इसे बहुत सारी आशा और खुशियों से भर दिया। आप एक नदी की तरह असीम रूप से बह सकते हैं, जादू, उत्साह और रोमांच फैला सकते हैं। आपके लिए खुशियों, स्वास्थ्य, आशीर्वाद और प्यार से भरे जीवन की कामना करते हैं।'

27

इस पोस्ट के साथ ही रैना ने रियो के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में रियो अपने पापा का हाथ पकड़े हुआ नजर आ रहा है। वहीं, रैना एक प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं।

37

भाई-बहन की ये प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। रैना की बेटी ग्रेसिया अब 5 साल की होने वाली है। वहीं, बेटा 1 साल का हो गया है।

47

बता दें कि 23 मार्च 2020 को सुरेश रैना और प्रियंका दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था। रैना का बेटा बहुत ही क्यूट है। इस फोटो में देखें उसकी क्यूटनेस।

57

बेटे के बर्थडे पोस्ट पर आधे घंटे में 1.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। छोटू को बधाई देने के लिए हजारों मैसेज उसे भेजे जा रहे हैं।

67

रियो रैना की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कुछ समय पहले डैडी रैना ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें रियो कैमरे की तरफ देख पोज़ दे रहा है, वहीं रैना उसको प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'प्रेम से भरा, जीवन से भरा।'

77

रैना के साथ-साथ उनकी वाइफ प्रियंका (priyanka raina) भी बेटे के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करती है। अपने दोनों बच्चों के साथ प्रियंका की इस तस्वीर पर भी फैंस ने खूब प्यारा लुटाया था।

Recommended Stories