कोहली-पंड्या ही नहीं इस खिलाड़ी का बच्चा भी है बहुत क्यूट, 10 फोटो में देखें जूनियर रैना का मस्ती भरा अंदाज

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले साल दूसरी बार पिता बने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का बेटा अब 10 महीने का हो चुका है। रैना की पत्नी प्रियंका ने 23 मार्च 2020 को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रियो हैं। जन्म के बाद से ही रियो (Rio) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में रैना ने अपने बेटे के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह उसे गोद में लिए हुए है और उनका बेटा कैमरे की तरफ देखकर पोज़ मार रहा है। रियो कभी अपनी बड़ी बहन के साथ तो कभी दादी के साथ मौज-मस्ती करता नजर आता हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं जूनियर रैना की 10 क्यूट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 12:29 PM / Updated: Jan 22 2021, 12:32 PM IST
110
कोहली-पंड्या ही नहीं इस खिलाड़ी का बच्चा भी है बहुत क्यूट, 10 फोटो में देखें जूनियर रैना का मस्ती भरा अंदाज

भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल को लेकर जितना फेमस हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल 15 अगस्त इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना अब ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।

210

सुरेश रैना के परिवार में उनकी वाइफ प्रियंका रैना और 2 बच्चे हैं। उनकी बेटी ग्रेसिया अब 4 साल की हो गई हैं, वहीं, उनका लिटिल चैंप रियो 1 साल को होने वाला है।

310

23 मार्च 2020 को सुरेश रैना और प्रियंका दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था। रैना का बेटा अब 10 महीने का हो गया और बहुत ही क्यूट है।

410

रियो रैना की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल में डैडी रैना ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें रियो कैमरे की तरफ देख पोज़ दे रहा है, वहीं रैना उसको प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'प्रेम से भरा, जीवन से भरा।'

510

रियो के साथ रैना अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी गाड़ी में बेटे रियो के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे और  सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘बजरंगी भाई जान’ (Bajrangi Bhaijaan) का गाना बज रहा है उसे रैना दोहरा रहे थे और बेटे के लिए गा रहे थे।

610

मकर संक्रांति के दिन शेयर की गई भाई-बहन की ये फोटो बेहद ही प्यारी लग रही है। ग्रेसिया अपने छोटे भाई रियो को पकड़े हुए नजर आ रही है।

710

अपनी दादी की गोद में बैठकर रियो काफी मस्ती करता नजर आ रहा है।

810

पेंट-शर्ट पहने और सिर पर टोपी लगाए छोटू रैना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। क्रिसमस के वक्त शेयर की गई इस फोटो पर लगभग 4 लाख लोगों ने लाइक किया था।

910

रैना के साथ-साथ उनकी वाइफ प्रियंका (priyanka raina) भी बेटे के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर करती है। अपने दोनों बच्चों के साथ प्रियंका की इस तस्वीर पर भी फैंस ने खूब प्यारा लुटाया था।

1010

मुंह में 2 उंगली दबाएं रियो की तस्वीर उस वक्त की है जब वह 6 महीने का था और पेट के बल लेटना शुरू कर दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos