एक अन्य ग्रुप फोटो में अनुष्का वामिका को अपनी गोद में पकड़े हुए और मुस्कुराते हुए विराट के बगल में पोज दे रही हैं। रोहित, उनकी पत्नी रितिका सजदेह, समायरा, आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण, आध्या और अखीरा भी तस्वीर का हिस्सा हैं। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'और हमारी तरफ से भी।'
(photo source- instagram)