हालांकि, ट्विटर पर आमिर और हरभजन के बीच तानों का ये दौर यहीं नहीं रुका। भज्जी पाजी के कमेंट के बाद आमिर ने एक ट्वीट कर वीडियो शेयर किय और लिखा कि, 'मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह, आपकी बॉलिंग देख रहा था। जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके 4 बॉल पे 4 छक्के मारे थे। क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया।'