T20 World Cup में बिजी हुए Hardik Pandya, तो इस तरह बीच पर बिकिनी पहनी नजर आईं Natasa

Published : Nov 02, 2021, 08:36 AM ISTUpdated : Nov 02, 2021, 12:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अबतक भारतीय टीम की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही। पहले मैच में 10 विकेट से पाकिस्तान से हार के बाद, दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड से उसे 8 विकेट (India vs New Zealand) से हार का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर लोग लगातार सवाल दाग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अपनी मस्ती में मगन नजर आ रही है। कभी बेटे संग चिल करती, तो कभी बीच पर बिकिनी बेब बनी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते की टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान नताशा स्टेनकोविक क्या कर रही हैं...

PREV
17
T20 World Cup में बिजी हुए Hardik Pandya, तो इस तरह बीच पर बिकिनी पहनी नजर आईं Natasa

सोमवार को हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा 'Sun and Sand' (सूरज और रेत)
(photo source- instagram)
 

27

उनकी इस तस्वीर पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि 'टीम इंडिया इसी वजह से हारी है, पिकनिक मनाने ही तो गए है सब साथ में...'
(photo source- instagram)
 

37

बता दें कि, नताशा स्टेनकोविक के पति और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अपनी परफॉर्मेंस को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली उन्होंने 23 गेंदों में 24 रन ही बनाए। वहीं इंजरी के चलते गेंदबाजी का मौका भी उन्हें अब तक नहीं मिला है।
(photo source- instagram)

47

वहीं, दूसरी ओर नताशा की बात की जाए, तो वह अपनी हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अपनी बिकनी फोटो से पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर और शेयर की थी। जिसमें वह ब्लू रंग की लॉग ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
(photo source- instagram)

57

नताशा के साथ-साथ हार्दिक और उनका बेटा भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हाल ही में हेलोवीन के दौरान अगस्त्य सफेद रंग की चादर पहने क्यूट सा भूत बना नजर आया था।
(photo source- instagram)

67

बता दें कि, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मई 2020 में ही हार्दिक और नताशा ने शादी की थी और इसकी कुछ महीने बाद ही उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म के बाद से नताशा, हार्दिक के साथ हर क्रिकेट टूर पर जा रही हैं। हालांकि, वह श्रीलंका टूर पर उनके साथ नहीं थी, लेकिन आईपीएल के दोनों चरण में वह हार्दिक के साथ ही थी।
(photo source- instagram)

77

टीम इंडिया की बात की जाए तो, भारत का अगला मैच बुधवार यानी कि 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
(photo source- instagram)

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: एक बार फिर भरोसे पर खरे नहीं उतरे हार्दिक पांड्या, देखिए शर्मनाक आंकड़े

T20 World Cup 2021 IND vs NZ : टीम इंडिया की हार पर इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाया हिंदी का 'मरहम'

Read more Photos on

Recommended Stories