शारजाह (Sharjah) में पिचों को आईपीएल 2021 के यूएई चरण के शुरू होने से ठीक पहले फिर से खोल दिया गया था, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों का बोल-बाला नहीं रहता। आईपीएल 2020 के सीजन में, टीमों ने हर 12 गेंदों पर एक छक्का लगाया, लेकिन 2021 में, यह संख्या 23 थी। कुल मिलाकर, 2021 में दस आईपीएल मैचों में केवल 98 छक्के लगे।