T20 World Cup 2021: NZvsAFG पर मजेदार मीम्स, फैंस बोले- 'तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार'

Published : Nov 07, 2021, 08:52 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। भारतीय टीम (Team India) के लिए इस सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अभी उसने बैक-टू-बैक 2 मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि, भारत का सेमीफाइनल तक पहुंचने का सफर न्यूजीलैंड की हार पर निर्भर करता है। दरअसल, रविवार को अगर न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के साथ होने वाले मैच में हारती है, तो भारत के सेमीफाइनल तक पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे। वहीं, आगर न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है, भारत और अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। सोशल मीडिया पर अफगान की जीत को लेकर कई सारे मीम्स बन रहे हैं और फैंस उनकी जीत की दुआ मांग रहे हैं...

PREV
17
T20 World Cup 2021: NZvsAFG पर मजेदार मीम्स, फैंस बोले- 'तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार'

बॉलीवुड फिल्म शोले के फेमस कैरेक्टर जय-वीरू की फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा 'तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार, सुन ए मेरे यार', ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान की जीत ही भारत की सेमीफाइनल की टिकट तय करेगी।

27

इस तरह की कई तस्वीरें शेयर कर मींस बनाए जा रहे हैं। अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की सेवा करते हुए विराट कोहली रोहित शर्मा और मेंटोर एमएस धोनी की फोटो को एडिट किया गया है।

37

तो, वहीं एक यूजर ने इस तरह की फोटो शेयर कर लिखा कि भाई बस 'इस बार न्यूजीलैंड से जीत जाओ अगली बार से अफगानिस्तान के सारे प्लेयर्स को आईपीएल में खिलाएंगे।'

47

पूरा भारत इस समय 7 नवंबर 2021 को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी एक्साइटिड है, क्योंकि इस मैच के जरिए भारत सेमीफाइनल तक की रेस पूरी कर सकता है। इसे देखते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की फोटो शेयर की जा रही है और लिखा जा रहा है कि 'यह तो सच है कि भगवान है।'

57

भारतीय टीम की बात की जाए तो, भारत का अगला मुकाबला 8 नवंबर 2021 को नामीबिया से होगा। सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना पड़ेगा, तब रन रेट के हिसाब से भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

67

पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो, ग्रुप 1 में से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुके हैं। जबकि ग्रुप 2 में से पाकिस्तान ने सबसे पहले क्वालीफाई किया और अब न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच दूसरे और तीसरे नंबर की रेस चल रही है।

77

टी20 वर्ल्डकप 2021 में न्यूजीलैंड चार में से तीन मैच जीतकर ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, भारत चार में से दो मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- काले रंग के ऑफ शोल्डर लहंगे में नजर आईं सचिन की लाडली सारा, लोगों ने ब्रेकअप को लेकर पूछा बड़ा सवाल

T20 World Cup 2021: पत्रकार के सवाल पर रवींद्र जडेजा का रोचक जवाब, आप भी सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Recommended Stories