T20 WC 2021, NZ vs AUS: मार्श की तूफानी पारी से टूटा कीवियों का सपना, ये है ऑस्ट्रेलिया के जीत के 5 हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना सपना पूरा कर लिया और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए सुपर एंटरटेनिंग मैच में उसने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से हराया और 19वें ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का टारगेट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे बिना प्रेशर के ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं डेविड वॉर्नर ने भी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में इन दो खिलाड़ियों के अलावा बॉलर्स और अन्य बैट्समैन ने भी अपनी भूमिका निभाई। आइए आपको बताते हैं, ऑस्ट्रेलिया के जीत के पांच हीरोज के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2021 6:26 PM IST / Updated: Nov 15 2021, 12:00 AM IST

15
T20 WC 2021, NZ vs AUS: मार्श की तूफानी पारी से टूटा कीवियों का सपना, ये है ऑस्ट्रेलिया के जीत के 5 हीरो

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (david warner) पिछले मैच से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके नाम 4 चौके और 3 छक्के है। इससे पहले सेमीफाइनल में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया।

25

ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 खिताब दिलाने में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे बड़ा काम किया है तो वह मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) है। उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 77 रन बनाए। इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने केवल 32 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 6 चौके और 4 छक्के हैं।

35

ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) का बल्ला एक बार फिर चला और उन्होंने अपनी टीम के लिए महज 18 बॉलों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में ही 173 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
 

45

ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में जितना योगदान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों का रहा, उतना ही कमाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी किया। हालांकि, मिशेल स्टार्क समेत कई बॉलर्स की पिटाई भी हुई, लेकिन जोश हेजलवुड (josh hazlewood) ऑस्ट्रेलिया के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

55

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एक और बॉलर एडम जम्पा (adam zampa) ने भी शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने 28 रन पर न्यजीलैंड के सलामी बल्लेबाज को मार्टिन गप्टिल को आउट किया। इस पूरे टूर्नामेंट में एडम जम्पा की इकोनॉमी बेहतरीन रही और उन्होंने कम रन देकर विकेट चटकाने की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: AUS बना T20 क्रिकेट का बॉस, पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन, NZ को 8 विकेट से हराया

T20 WC 2021, NZ vs AUS: 1 घंटे में ही टूटा कीवी कप्तान का रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने लगाई उनसे तेज फिफ्टी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos