30 से 80 हजार रु. है 162 कमरे वाले इस हाइटेक होटल का एक दिन का किराया, यहीं रुकी है Indian Cricket Team

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आयोजन यूएई और ओमान में हो रहा है। 17 अक्टूबर से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 16 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान खिलाड़ी यूएई और ओमान की आलीशान होटलों में रुके हुए हैं। भारतीय टीम (Team India) जो 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज का आगाज करेगी। वह दुबई के द 8 पाम (Th8 Palm) होटल में रुकी हुई है। यह होटल ना सिर्फ अपने लक्जरी स्टे, बल्कि शानदार व्यू और सारी सुख सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। आइए आज हम आपको बताते हैं इस होटल की खासियत के बारे में जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों से लेकर पूरा स्टाफ तक रुका हुआ है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 5:55 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 12:39 PM IST
17
30 से 80 हजार रु. है 162 कमरे वाले इस हाइटेक होटल का एक दिन का किराया, यहीं रुकी है Indian Cricket Team

टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया के यूएई के Th8 Palm होटल में रुकी हुई है। इसी होटल में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ठहरी हुई थी। ये होटलस दुबई के वेस्ट पाम, क्रिसेंट रोड, जुमेराह में है।
 

27

यह आलीशान होटल दुबई में सबसे अच्छी प्रॉपर्टीज में से एक के रूप में जाना जाता है। यहां से पाम जुमेराह और दुबई के शानदार व्यू का मजा लिया जा सकता है। 

37

इस होटल में 162 कमरों और लक्जरी सुइट्स है। इसके अलावा, इन्फिनिटी पूल, वाटर स्पोर्ट्स, सिग्नेचर बीचफ्रंट रेस्तरां, वीआईपी कैबाना, आउटडोर एंटरटेंमेंट फील्ड और कई सारी सुविधाएं हैं।

47

होटल के सभी कमरे बेहद लक्जीरियस हैं और बाहर के शानदार व्यू को देखने  के लिए कांच के पैनल लगे हैं। इस होटल का प्रतिदिन ठहरने का किराया मिनिमम 30,000 रुपये है और सीजन में ये 50-80 हजार तक हो जाता है।

किराया सोर्स- tripadvisor.in (दिन के हिसाब से किराया आगे-पीछे होता रहता है।)

57

Th8 Palm में कई रेस्तरां हैं जो हर प्रकार के व्यंजन परोसते हैं। यहां इंडियन से लेकर वेस्टर्न, कॉन्टिनेंटल, अफगानी फूड और कई तरह की लजीज डिशेज मिलती हैं।

67

हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने इसी होटल की बालकनी से उनकी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें विराट क्वारंटीन के दौरान कभी अनुष्का को बालकनी से, तो कभी गार्डन ने मिलने आ रहे थे।

77

खिलाड़ियों के लिए यहां कई प्रकार की मशीनों के साथ कई जिम एरिया दिए गए है। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने स्टे के दौरान खुद को फिट रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं क्वांरटीन के दौरान प्लेयर्स को रूम में ही जिम की मशीनें दी गई थी।

ये भी पढ़ें- अपनी ही कजिन के प्यार में पागल हो गया था ये भारतीय खिलाड़ी, इस 1 वजह से मां ने की थी चप्पल से पिटाई

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइनों को मात देती हैं पाकिस्तान के प्लेयर्स की बीवियां, 1 ने तो बहन को ही दिया दिल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos