टी20 वर्ल्ड कप में छाई संजना गणेशन, फैंस बोले-'बुमराह भाई को भी ले आती ऑस्ट्रेलिया', देखें 6लेटेस्ट PHOTOS

Published : Oct 19, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 04:09 PM IST

Sanjana Ganeshan-Jasprit Bumrah. टीम इंडिया के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह भले ही टी20 विश्वकप में अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन उनकी वाइफ और पेशे से एंकर संजना गणेशन ऑस्ट्रेलिया में छा गई हैं। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने हाल ही में टी20 विश्वकप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने यह मांग कर डाली की जसप्रीत भाई को भी ऑस्ट्रेलिया लेकर आना चाहिए था। आपको बता दें कि संजना गणेशन पेशे से एंकर और टीवी प्रेजेंटर हैं और वे अपने काम के सिलसिले में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं। देखें संजना गणेशन की यह 6 लेटेस्ट तस्वीरें...

PREV
16
टी20 वर्ल्ड कप में छाई संजना गणेशन, फैंस बोले-'बुमराह भाई को भी ले आती ऑस्ट्रेलिया', देखें 6लेटेस्ट PHOTOS

कौन हैं संजना गणेशन
पेशे से टीवी एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ हैं। संजना और बुमराह की लवस्टोरी भी क्रिकेट के मैदान से ही शुरू हुई थी। संजना इस समय काम के सिलसिले में टी20 वर्ल्डकप कवर करने ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं।

26

भारतीय टीम के रोमांटिक कपल
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे रोमांटिक जोड़ी माना जाता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं। बुमराह भले ही ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनकी पत्नी टी20 वर्ल्ड कप में छा गई हैं।
 

36

चोट की वजह से बाहर हैं बुमराह
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्वकप के लिए चुना गया था लेकिन घरेलू सीरीज में उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई जिसकी वजह से वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।

46

आईसीसी की तरफ से करेंगी कवरेज
संजना गणेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के लिए जाने की जानकारी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की। संजना गणेशन ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से मैचों को कवर कर रही हैं। 

56

फैंस ने कहा बुमराह भाई को भी ले आतीं ऑस्ट्रेलिया
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने जब कुछ दिन पहल ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके फैंस ने खूब पसंद किया। एक यूजर ने कमेंट किया बुमराह भाई को भी ऑस्ट्रेलिया लेकर आती तो ज्यादा अच्छा रहता।

66

क्या करती हैं संजना
संजना गणेशन आईसीसी की तरफ से इस विश्वकप का हिस्सा हैं। वह भारतीय टीम समेत अन्य टीमों के खिलाड़ियों से बातें करेंगी। संजना पिछले कुछ सालों से आईसीसी इवेंट्स का हिस्सा रही हैं। वे मैदान के अंदर और इसके बाहर से कुछ खास बातें शेयर करती हैं। वे आईसीसी के लिए खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी करती रहती हैं।

Recommended Stories