टी20 विश्वकप का विजेता इंग्लैंड: इन 5 PHOTOS में देखिए कैसे इंग्लिश टीम ने मनाया वर्ल्डकप जीत का जश्न...

England Wins T20 World Cup. टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्व चैंपियन बनने का खिताब जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद पहले इग्लैंड टीम ने गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को सिर्फ 137 रनों पर रोक दिया। तब तक पाकिस्तान के 8 विकेट भी गिरे। कुल स्कोर पाकिस्तान का 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन रहा। इसके बाद जब रन चेस की बारी आई तो इंग्लैंड टीम के कप्तान बटलर ने मोर्चा संभाला और शुरूआती विकेट गंवाने के बाद भी 30 प्लस रन की पारी खेली। इसके बाद बेन स्टोक्स ने कोई गलती नहीं की और शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को 12 साल बाद दोबार टी20 विश्वकप का विजेता बना दिया।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 13, 2022 2:18 PM IST / Updated: Nov 13 2022, 08:01 PM IST

15
टी20 विश्वकप का विजेता इंग्लैंड: इन 5 PHOTOS में देखिए कैसे इंग्लिश टीम ने मनाया वर्ल्डकप जीत का जश्न...

यह जीत बड़ी है क्योंकि यहां इमोशन है
टी20 विश्वकप का खिताब इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है। बार-बार मीडिया में यह कहा जा रहा था कि 1992 की तरह पाकिस्तान की टीम फिर से इंग्लैंड को मात दे देगी लेकिन इंग्लिश कप्तान ने पहले चैंपियन बनने का मन बना लिया था। यह खुशी खिलाड़ियों ने परिवार के साथ भी शेयर की है।
 

25

फैंस ने लगाया खिलाड़ियों को गले
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया है। जीत के बाद इंग्लिश टीम के खिलाड़ी फिल साल्ट क्रिकेट फैन के गले लिपट गए। यह जश्न पूरे जीवनभर याद रहेगा क्योंकि फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं है कि उनकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरी है।
 

 

35

बेन स्टोक्स बने जीत के हीरो
इंग्लैंड के सामने भले ही जी के लिए 138 रनों का टार्गेट था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जान लगा दी। यही वजह है कि इस दौर में हीरो बनकर उभरने वाले बेन स्टोक्स अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हीरो हैं क्योंकि उन्होंने इस फाइनल मैच में लाजवाब हाफ सेंचुरी जड़ी है। यह पारी बेन स्टोक्स को जीवन भर याद रहेगी।

45

हैरी ब्रुक है नाम इनका
इंग्लैंड की टीम के लिए 20 रनों की जरूरी पारी खेलने वाले हैरी ब्रुक्स भी कम नहीं हैं। हाथ की कलाई पर चोट खाने के बाद भी इस खिलाड़ी ने घुटने नहीं टेके और छोटी मगर शानदार पारी खेली। हैरी ने केविन पीटरसन की उस भविष्यवाणी को भी झूठा साबित कर दिया कि जब इंग्लैंड की टीम बिखरती है तो बिखरती जाती है।

55

80 हजार से ज्याद दर्शक रहे मौजूद
टी20 विश्वकप का फाइनल मैच देखने के लिए मेलबर्न में 80,460 से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे। हालांकि भारत-पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 92 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल होता तो यह आंकड़ा कहीं ज्यादा होता। लेकिन यह दिन इंग्लैंड का था और उन्होंने विश्व चैंपियन बनकर दुनियाभर की क्रिकेट टीमों को टी20 फॉर्मेट का पाठ पढ़ा दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos