स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी। जिसका पहला सीजन ही भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब तक इसके 6 सीजन हो चुके हैं और सातवां सीजन यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। इस क्रिकेट के महासंग्राम में हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है। किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच में शतक लगाना सबसे बड़ी बात होती है। वनडे और टेस्ट में तो कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में शतक बनाना एक बड़ी बात होती है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle ) से लेकर भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) तक टी20 क्रिकेट में शतक (century) लगा चुके हैं। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को अभी भी अपने टी20 शतक का इंतजार है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में....