कांबली ने आगे कहा- मुझे अब किसी भी सूरत में काम चाहिए, ताकि मैं उभरते क्रिकेटरों की मदद कर सकूं और बदले में मुझे कुछ इनकम हो। मैं जानता हूं कि क्रिकेट छोड़ने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं होता, लेकिन अगर आपको जिंदगी में स्थिरता चाहिए तो काम भी जरूरी है। मैं एमसीए प्रेसिडेंट से दरख्वास्त करता हूं कि मेरे लिए कोई काम हो तो मैं उसे करने को तैयार हूं।