बिना टीशर्ट पहने मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरे पंड्या, फैंस ने बोला- क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में कर लो एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ शानादर जीत के बाद खिलाड़ियों में दोगुना उत्साह देखा जा रहा है। 1-1 से सीरीज बराबर करने के बाद प्लेयर्स आने वाले मैच के लिए और जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) भी टीम में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और खूब मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में हार्दिक ने अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हार्दिक के सिक्स पैक देखकर कोई उन्हें बॉलीवुड में आने का ऑफर दे रहा है, तो कोई उन्हें मैदान पर दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 3:02 AM IST
18
बिना टीशर्ट पहने मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरे पंड्या, फैंस ने बोला- क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में कर लो एंट्री

बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो एक पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। खिलाड़ियों ने समय जाया न करते हुए तीसरे मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। 

28

बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो एक पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। खिलाड़ियों ने समय जाया न करते हुए तीसरे मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। 

38

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या जो पिछले 2 टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, वो भी आने वाले मैच के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और मैदान पर पसीना बहा रहे हैं।

48

हाल ही में उन्होंने अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें आंखों में चश्मा लगाए, बिना शर्ट के वह हार्डकोर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

58

हार्दिक के इस स्टाइल को देख एक फैन ने कमेंट किया कि 'आपको मैदान में देखने लिए बहुत उत्सुक हैं', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आप तो क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में एंट्री कर लों।'

68

बता दें कि सिलेक्टर्स ने अभी तक आगामी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है, कि हार्दिक समेत हाल ही में चोट से उभरे मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिल सकती हैं।

78

वहीं, इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले 2 मैच से आराम कर रहे जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा जो रूट (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम स्लीबी, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन और क्रिस वोक्स टीम में शामिल किए गए हैं।

88

हार्दिक पंड्या ने 2018 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह वनडे और टी20 का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट मैच से उन्हें आराम दिया गया था। इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब उनसे इसी तरह की उम्मीद इंग्लैंड के खिलाफ भी की जा रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos