5 साल से उड़ रही है संन्यास लेने की अफवाह
धोनी करीब 10 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं, लेकिन उनके संन्यास लेने की अफवाह पिछले 5 साल से उड़ रही है। माही के संन्यास लेने की अफवाह पर उनके बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा था कि वे छिप कर संन्यास लेने वालों में से नहीं हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने भी इसे गलत बताया था।