कोहली से लेकर सचिन तक इन खिलाड़ियों ने अप्रैल में मनाई दीवाली, कोच शास्त्री ने PM मोदी को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश के सभी बड़े खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ रविवार की रात 9 बजे दीपक जलाए। इन सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर की और राष्ट्र एकता का परिचय दिया। टीम के कोच रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा "कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति मैने आभार व्यक्त किया। इन हालातों में हम सब साथ हैं। मैं पुलिस, सुरक्षा और राज्य सरकार के लिए काम कर रहे हर हीरो को सलाम करता हूं। देश को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।" लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपने परिवार के साथ दीपक जलाए और  राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 6:15 PM IST
110
कोहली से लेकर सचिन तक इन खिलाड़ियों ने अप्रैल में मनाई दीवाली, कोच शास्त्री ने PM मोदी को कहा शुक्रिया
रैना से लेकर कोहली तक भारतीय क्रिकेट के सभी बड़े खिलाड़ियों ने दीपक जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाया।
210
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने घर में अंधेरा करके दीपक जलाया और कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हर व्यक्ति के साथ खड़े होने का संदेश दिया।
310
सुरेश रैना ने भी अपने पूरे परिवार के साथ घर में अंधेरा करके दीपक जलाया। उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रेसिया भी मौजूद थी।
410
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ दीपक जलाकर राष्ट के साथ खड़े होने का संदेश दिया।
510
भारतीय टीम के ओपनर लोकेश राहुल ने भी दिया जलाकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि रोशनी हमें घर का रास्ता दिखाएगी।
610
विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी अपनी पत्नी के साथ दीपक जलाकर फोटो शेयर की उन्होंने लिखा कि हम सब साथ हैं।
710
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी घर के अंदर दीपक जलाया। उन्होंने पूरे देशवासियों को साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।
810
टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी अपने परिवार के साथ दीपक जलाए और फोटो भी शेयर की।
910
सचिन तेंदुलकर ने भी पूरे परिवार के साथ दीपक जलाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। उन्होंने अपने आस पास के इलाके में भी सफाई की।
1010
टीम इंडिया के टर्बिनेटर हरभजन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ दीपक जलाया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos