महज 14 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था यह खिलाड़ी, सचिन सहित इन दिग्गजों ने भी किया टीनएज में डेब्यू

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिक्रेट में कई खिलाड़ियों ने टीनएज में ही डेब्यू किया है। इनमें कुछ तो सचिन और वकार यूनिस जैसे दिग्गज बने पर कुछ खिलाड़ी ज्यादा खास नहीं कर पाए और जितनी जल्दी इनका करियर शुरू हुआ था उतनी ही जल्दी खत्म भी हो गया। हम आपको ऐसे ही 21 क्रिकेटरों की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने टीनएज में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 2:47 PM IST
111
महज 14 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था यह खिलाड़ी, सचिन सहित इन दिग्गजों ने भी किया टीनएज में डेब्यू
हसन रजा और सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों ने टीनएज में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इनमें से कुछ ही क्रिकेटर लंबे समय तक अपने देश के लिए खेल पाए और क्रिकेट के इतिहास में अपनी छाप छोड़ी। अधिकतर खिलाड़ियों का करियर किसी न किसी वजह से ज्यादा लंबा नहीं खिचा।
211
पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने सिर्फ 14 साल 227 दिन की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था। 1996 में हसन रजा ने पाकिस्तान के लिए खेलना शुरू किया था, पर उनका करियर ज्यादा दिन नहीं चला और उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 7 टेस्ट खेले। इस दौरान रजा ने मात्र 235 रन ही बनाए।
311
सचिन ने जब भारत के लिए पहला मैच खेला था तब वे सिर्फ 16 साल 205 दिन के थे। सचिन ने इसके बाद से लगातार भारतीय टीम की सेवा की और रनों का अंबार लगाया। सचिन को उनके शानदार खेल के लिए मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।
411
अकीब जावेद ने 10 फरवरी 1989 को पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट खेला था। इस समय वो सिर्फ 16 साल 189 दिन के थे। अकीब ने 22 टेस्ट खेलकर 54 विकेट लिए थे।
511
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने भी मात्र 17 साल 60 दिनों की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था। अशरफुल ने 61 टेस्ट में 2,737 रन बनाए थे, पर फिंक्सिंग के आरोपों की वजह से उनका करियर यहीं समाप्त हो गया।
611
पार्थिव पटेल ने भी 17 साल 152 दिन की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया था। पार्थिव ने 20 मैचों में 683 रन बनाए, पर प्रदर्शन में निरंतरता की कमी उनका करियर ले डूबी और आगे पार्थिव को ज्यादा मौका नहीं मिले।
711
मुश्फिकुर रहीम ने 16 साल 267 साल की उम्र में बांग्लादेश के लिए पहला मैच खेला था। रहीम ने आगे भी शानदार खेल दिखाते हुए ढेरों रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए रहीम अभी भी सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।
811
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने भी सिर्प 17 साल 245 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के लिए खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
911
टर्बिनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 1998 में अपना पहला मैच खेला था। इस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल 265 दिन थी। हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेलकर 417 विकेट लिए हैं।
1011
पाकिस्तानी बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने 17 साल 300 दिनों की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। 1952 में डेब्यू करने वाले हनीफ ने 55 मैचों में 9,915 रन बनाए।
1111
तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 1989 में अपना पहला मैच खेला था। इस समय उनकी उम्र 18 साल से सिर्फ एक दिन कम थी। वकार यूनिस ने 87 मैचों में 373 विकेट लिए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos