महंगी कारों के शौकीन हैं टीम इंडिया के ये सितारे, फरारी से लेकर ऑडी तक इन कारों का है शौक
नई दिल्ली. टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में जलवा दिखाने के अलावा मैदान के बाहर भी अपने शौक के चलते चर्चा में रहते हैं। इन खिलाड़ियों को अच्छी जगह घूमने से लेकर महंगी कारों और कुत्तों का भी शौक है। कई खिलाड़ियों की जबरदस्त लोकप्रियता के चलते उन्हें कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर भी बना रखा है। विराट कोहली से लेकर युवराज सिंह और वीरेन्द्र सहवाग तक सभी खिलाड़ियों के पास लैम्बोरगिनी, फरारी, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज जैसी कारें हैं। इस सूची में सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम सबसे ऊपर है। टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आने वाले करुण नायर भी इस सूची में शामिल हैं।
Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 10:47 AM IST / Updated: Mar 19 2020, 04:19 PM IST
विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुललकर तक सभी खिलाड़ियों की कमाई काफी ज्यादा है और सचिन, कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को कई कंपनियों ने अपना ब्रांंड एंबेसडर भी बना रखा है।
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, मगर अपने महंगे शौक की वजह से सुर्खियों में रहते हैं । युवराज सिंह के पास वाली लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो 670 कार है, जिसकी कीमत 3.6 करोड रुपए है । इस कार की अधिकतम गति 212 मील प्रति घंटे है ।
महंगी कारों के शौकीन क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है । सहवाग हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते भी नजर आये थे। वीरेंद्र सहवाग के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर कार है, जिसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास है । इस कार की अधिकतम गति सिर्फ 183 किलोमीटर प्रति घंटा है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में भी बाकी क्रिकेटरों से काफी आगे हैं । विराट कोहली के पास ऑडी R8 कार है, जिसकी कीमत 2.70 करोड़ रूपये है और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं । कोहली ऑडी R8 कार के ब्रांड एम्बेसडर भी है । आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं, कार के अलावा वह कई अन्य कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी महंगी कारों के शौकीन हैं । वह अक्सर रेस प्रतियोगिता जैसे आयोजन में भी शामिल होते हैं । सचिन ने हाल ही में बीएमडब्लयू आई-8 ली है, जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रूपये है । सचिन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास कई महंगी गाड़ियां और बाइक हैं उनके पास 9 जीटीओ, हमर एच2 और जीएमसी सिएरा भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं । महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं । उन्होंने हाल ही में जीप मिडसाइड एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत भी 90 लाख के आसपास है ।
हरभजन सिंह टीम इंडिया के सफल स्पिनरों में से रहे हैं । वह आईपीएल में इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। हरभजन सिंह के पास हमर एच 2 कार है, जिसकी कीमत दो करोड़ के आसपास है । हरभजन सिंह लिस्ट में छठे नंबर पर है ।
इस लिस्ट में भारतीय टीम के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव सातवें नंबर पर है। कपिल देव के पास पोर्श पनामेरा कार है, जिसकी कीमत लगभग 1.89 करोड़ है। इस कार की अधिकतम गति लगभग 285 किलोमीटर प्रति घंटा है।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा सुरेश रैना महंगी कारों के शौकीनों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, रैना के पास पोरशे -911 कार है, जिसकी कीमत 1.83 करोड़ तक की है ।
इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं, वह भी महंगी कारों के शौकीन के रूप में जाने जाते हैं । उनके पास ऑडी RX- 5 है, जिसकी कीमत 1.11 करोड़ रूपये है । इशांत लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं ।
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, बावजूद इसके उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है । उनके पास फोर्ड मस्टैंग कार है, जिसकी कीमत 66 लाख के आसपास है । करूण नायर इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं ।