कोहली के नाम IPL में दर्ज हुआ ये 'विराट' रिकॉर्ड, टीम या बीवी को नहीं इस इंसान को डेडिकेट की जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में किसी को रिकॉर्ड्स का बादशाह कहा जाता है, तो वो हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। गुरुवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बनें, जिन्होंने सबसे पहले 6 हजार रन पूरे किए हैं। बता दें कि आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में उन्होंने न केवल यह अनूठी उपलब्धि हासिल की, बल्कि 10 विकेट से ये मैच भी जीता है। आइए आपको बताते हैं, अपनी जीत का श्रेय और अपना अर्धशतक उन्होंने किसको डेडिकेट किया हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 2:37 AM IST
18
कोहली के नाम IPL में दर्ज हुआ ये 'विराट' रिकॉर्ड, टीम या बीवी को नहीं इस इंसान को डेडिकेट की जीत

IPL के बेस्ट बल्लेबाज विराट
इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में विराट कोहली के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स दर्ज है। अब उन्होंने एक और इतिहास रच दिया है। कोहली IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये मुकाम उन्होंने 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया है। कोहली के नाम अब 196 मैचों में 6021 रन हो गए हैं। आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 40 अर्धशतक भी हैं।

28

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना दूसरे हैं, जिन्होंने192 पारियों में 5,448 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर शिखर धवन ने 180 मैचों में 5428 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर 5384 रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। वहीं, पांचवे नंबर पर 204 मैचों में 5368 रन के साथ रोहित शर्मा हैं।

38

बेटी वामिका को डेडिकेट की जीत
इस मैच में विराट कोहली ने 13 वें ओवर की दूसरी गेंद पर सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी। इसके बाद कोहली ने पहले डगआउट में अपने साथियों की ओर अपना बल्ला उठाया, फिर उन्होंने स्टैंड्स की ओर इशारा किया और अपनी बेटी वामिका (Vamika) को अपना अर्धशतक डेडिकेट किया। उन्होंने फ्लाइंग किस करते हुए अपने हाथों से गोद का इशारा भी किया।

48

आरसीबी की शानदार जीत
गुरुवार को खेले गए मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की सलामी जोड़ी विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। पडिक्कल ने जहां अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा, तो वहीं, कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया।

58

कोहली की विराट पारी
इस मैच में विराट कोहली ने 47 बॉलों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 52 बॉलों पर 101 रनों का नाबाद पारी खेली। दोनों के धुआंधार खेल के चलते ही आरसीबी ये मैच 16 ओवर की तीसरी गेंद पर ही जीत गई।

68

कोहली को अब भी है शतक का इंतजार
विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार लंबे समय से बरकरार है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में सेंचुरी लगाई थी। वहीं, आईपीएल में कोहली ने आखिरी बार 2019 में ही शतक लगाया था और 2016 सीजन में 4 सेंचुरी ठोकी थीं। इस बार आईपीएल में वह ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में वह अपने शतक का सूखा पूरा कर सकते हैं।

78

आरसीबी के लिए कोहली का 200वां मैच
कोहली 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं। IPL के 14वें सीजन में उनकी टीम 4 मैच खेल चुकी है। ऐसे में कोहली 4 और मैच खेलते ही आईपीएल में 200 मैच भी खेले लेंगे और एक फ्रेंचाइजी से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके पहले धोनी ने 200 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन एमएस धोनी ने 2 साल पुणे की टीम के लिए खेला था।

88

प्वाइंट्स टेबल पर कोहली का कब्जा
आईपीएल में इस सीजन विराट की कप्तानी वाली टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी मैच नहीं हारी है। 4 मैचों में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद उनकी टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos