फिटनेस के लिए कोहली का पागलपन देख मां को हुई थी टेंशन- 'मेरा बेटा कितना कमजोर हो रहा है'

स्पोर्ट्स डेस्क. Virat Kohli Mother On Fitness: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का हाल में दिया एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है। कोहली अफनी फिटनेस फ्रीक आदतों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। अब उन्होंने बहुत ही घरेलू बातें शेयर की हैं। कोहली ने बताया कैसे उनकी फिटनेस उनकी मां के लिए परेशानी का कारण होती थी। कोहली ने बताया कि वर्कआउट के बाद उनकी चर्बी घटने से मां को लगता था कि वे बीमार और कमजोर हो रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें कोहली कह रहे हैं कि मेरी मां भी बाकी माओं जैसी ही हैं। जिन्हें अपने बच्चे हेल्दी और थोड़े चर्बी वाले मोटे न हो तो हमेशा कमजोर औऱ बीमार नजर आते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 8:55 AM IST / Updated: Jul 24 2020, 02:27 PM IST
15
फिटनेस के लिए कोहली का पागलपन देख मां को हुई थी टेंशन- 'मेरा बेटा कितना कमजोर हो रहा है'

मयंक अग्रवाल के लाइव चैट शो  ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ में कोहली ने कहा कि हर मां की तरह मेरी मां भी मेरे लिए टेंशन करती है और मैं उसे विश्वास नहीं दिला पाता कि यह मेरी फिटनेस है।

25

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली और मयंक के बीच लाइव चैट शो का वीडियो शेयर किया। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- सुनिए जब विराट कोहली ने फिटनेस की तैयारी शुरू की तब उनकी मां उनके बारे में क्या सोचती थी।

35

कोहली ने कहा, ‘‘मेरी मां कहती थी कि तू बड़ा कमजोर हो गया है। तू कुछ खाता क्यों नहीं है। यह आम बात है, क्योंकि हर मां अपने बच्चे के लिए ऐसा कहती है। यदि किसी बच्चे में चर्बी नहीं है, तो मतलब उसके साथ कोई समस्या है या फिर वह बीमारी है। मुझे मां को हर दूसरे दिन यह विश्वास दिलाना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं। मैं यह सब अच्छा खेलने के लिए कर रहा हूं।’’

 

 

(मां सरोज के साथ विराट कोहली रसोई में मदद करते हुए) 

45

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मां को मना पाना बेहद मुश्किल था। कई बार यह सब मजेदार होता था, लेकिन जब आप हर अगले दिन सुनते हैं कि तू तो बीमार लग रहा है, तो यह दुखी करने वाला भी होता था। मां मेरी हर दिन की मेहनत पर बीमार कहकर पानी फेर देती थी। यह सब मेरे लिए कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय काफी अच्छा था।’’

55

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए

 

कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos