Happy New Year 2023: हसीन वादियों से लेकर बर्फ के पहाड़ों तक न्यू ईयर सेलीब्रेशन, जानें कौन कहां पहुंचा?

Happy New Year 2023. भारत के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर नए साल का जश्न मनाने के साथ ही छुट्टियों का भी लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने बेहतरी वीडियो शेयर किया है तो विराट कोहली नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। बांग्लादेश दौरे पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे चेतेश्वर पुजारा तो बर्फीली वादियों की सैर कर रहे हैं। वहीं महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी बर्फीले पहाड़ों पर न्यू ईयर सेलीब्रेट कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन खिलाड़ी कहां पर नए साल का स्वागत कर रहा है...
 

Manoj Kumar | Published : Jan 1, 2023 10:57 AM IST / Updated: Jan 01 2023, 04:29 PM IST
16
Happy New Year 2023: हसीन वादियों से लेकर बर्फ के पहाड़ों तक न्यू ईयर सेलीब्रेशन, जानें कौन कहां पहुंचा?

दुबई पहुंचे एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दो वर्ल्ड कप जिताने वाले जादुई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी इस वक्त परिवार के साथ दुबई में हैं। धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दुबई की आतिशबाजी का वीडियो भी शेयर किया है। उनकी बेटी जीवा अपने पापा यानि कैप्टन कूल के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं।

26

विराट-अनुष्का दुबई पहुंचे
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली इस समय पूरे परिवार के साथ दुबई की सैर कर रहे हैं। दुबई से कपल ने आकर्षक फोटो भी शेयर किए हैं। एयरपोर्ट पर स्पॉट किए विराट और अनुष्का ने फैंस के लिए फोटो भी क्लिक कराई और सबको हैप्पी न्यू ईयर विश किया है।

36

बर्फीली वादियों में पुजारा
बांग्लादेश दौरे पर शानदार बल्लेबाजी कर वापसी का जश्न मनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा इन दिनों बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बर्फ से खेलते हुए फोटो शेयर की है जिस पर उनके फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

46

कश्मीर पहुंची स्मृति मंधाना
भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी नए साल का जश्न मनाने के लिए कश्मीर की वादियों में पहुंच गई हैं। मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें वे बर्फीली वादियों में नए साल का स्वागत करती दिख रही हैं।

56

लास एंजिल्स पहुंचे युवराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए लास एंजिल्स पहुंच गए हैं। वहां से युवी ने सोशल मीडिया पर बेहतरीन तसवीर शेयर की है जिसमें उनकी वाइफ हेजल और बेटा मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। युवी की इस फोटो को फैंस ने वायरल कर दिया है।

66

सिद्धि विनायक मंदिर पहुंच सूर्या
टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव नए साल का स्वागत करने और 2023 के लिए विश मांगने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे। सूर्या ने कहा कि वे इस साल और भी बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सूर्या को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है और वे वनडे टीम में भी शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Happy New Year 2023: सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक...क्रिकेटर्स ने फैंस को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos