नए साल का आगाज हुआ (Happy New Year) और दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाईयां दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में अपने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक ने फैंस को विश किया है। 

Indian Cricketers Wished Happy New Year. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तक ने अपने चाहनेवालों को नए साल की शुभकामनाएं भेजी हैं। क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को बधाईयां दी हैं। रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा है। वहीं टीम के ज्यादातर खिलाड़ी श्रीलंका से होने वाली सीरीज की तैयारियों में जुट चुके हैं।

दुबई पहुंचे विराट कोहली
नए साल का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुबई पहुंच गए हैं और वहीं से उन्होंने वाइफ अनुष्का के साथ 2022 के आखिरी सनराइज की तस्वीरें शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2023 के स्वागत और विश करती हुई तसवीर भी शेयर की है। विराट ने लिखा कि यहां एक उज्जवल वर्ष 2023 है और आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।

Scroll to load tweet…

सचिन ने ट्विट कर दी बधाई
क्रिकेट के भगवान और भारतीय टीम के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर ने ट्विट करके फैंस को नए साल की बधाई दी है। सचिन ने एक वीडियो शेयर करते है कि नॉक, नॉक कौन है, यह 2023 है। सचिन इस वीडियो में हाथ में बल्ला पकड़े हुए गेंद के साथ खेल रहे हैं और अनोखे अंदाज में नववर्ष की बधाईयां दी हैं। फैंस ने भी अपने चहेते क्रिकेटर को हैप्पी न्यू ईयर कहा है।

Scroll to load tweet…

रोहित शर्मा ने की पार्टी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 31 दिसंबर की रात दोस्तों के साथ पार्टी की और 2023 के आने का जश्न मनाया। रोहित ने अपने ऑफिशियर इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में रोहित शर्मा बेहद फिट नजर आ रहे हैं। 10 मई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित की वापसी होने वाली है।

यह भी पढ़ें

Happy New Year 2023: डांस मूव से 2022 को धनश्री ने किया बॉय-बॉय, जीवा ने आतिशबाजी से किया नए साल का वेलकम