जब पहली मुलाकात में युवी ने 'भगवान' से मिलाए थे हाथ, इस खास मौके पर भावुक हो गए दो दिग्गज क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले ऑल टाइम बेस्ट बैट्समैन सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के क्रिकेट से रिटायरमेंट के एक साल पूरा होने के पहले सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट डाली। इसके बाद युवराज सिंह बहुत भावुक हो गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इसका जवाब देते हुए पोस्ट किया। युवराज सिंह ने सचिन को हर मुश्किल वक्त में साथ देने वाला और हमेशा साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने वाला बताया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 8:13 AM IST / Updated: Jun 11 2020, 01:45 PM IST
16
जब पहली मुलाकात में युवी ने 'भगवान' से मिलाए थे हाथ, इस खास मौके पर भावुक हो गए दो दिग्गज क्रिकेटर

हर मुश्किल वक्त में किया गाइड 
युवराज सिंह ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हर मुश्किल समय में उन्हें गाइड करने और उनके टैलेंट पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। युवराज सिंह ने कहा कि सचिन तेंदुलकर जैसा कप्तान मिलना आसान नहीं है। वे अपने सहयोगी खिलाड़ियों के टैलेंट को तुरंत पहचान लेते हैं और हमेशा बेहतर करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

26

पहली मुलाकात को किया याद
युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया तो उन्हें लगा कि मानो वे भगवान से हाथ मिला रहे हों। युवराज सिंह ने कहा कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं।

36

ट्वीट के जवाब में कही ये बातें
युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट के जवाब में ये बातें कही, जो उन्होंने युवराज के रिटायरमेंट के एक साल पूरा होने पर उनकी प्रशंसा करते हुए की थी। 
 

46

क्या लिखा था ट्ववीट में
इस ट्वीट में सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि युवी तुम्हें रिटायर हुए एक साल हो गया है। तुम्हारे साथ मेरी पहली मेमोरी चेन्नई कैंप की है। सचिन ने युवराज के बारे में लिखा कि उन्होंने नोटिस किया था कि वे कितने बेहतरीन एथलीट हैं। सचिन ने युवराज के बारे में लिखा कि उनकी छक्के मारने की क्षमता कमाल की थी। 

56

युवराज ने क्या दिया जवाब
सचिन तेंदुलकर की इस पोस्ट के जवाब में युवराज सिंह ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा कि जब हम पहली बार मिले थे तो मुझे लगा था कि मैं भगवान से हाथ मिल रहा हूं। युवराज ने सचिन के बारे में लिखा कि उन्होंने कठिन हालात में मेरा मार्गदर्शन किया। मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना सिखाया। युवराज ने लिखा कि मैं अब युवाओं के लिए वही भूमिका निभाऊंगा जो सचिन ने मेरे लिए निभाई।

66

जून, 2019 में युवराज ने लिया संन्यास
युवराज सिंह ने 10 जून, 2019 को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। आखिरी टी20 मैच उन्होंने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला। युवराज सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos