कोरोना को सुपरमैन की तरह हराकार लौटेगा ये खिलाड़ी, बेटी ने ड्राइंग के जरिए पापा को दिया खास मैसेज

स्पोर्ट्स डेस्क: पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है। अब इसकी चपेट में भारतीय खिलाड़ी भी आते जा रहे हैं। आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) समेत कई खिलाड़ियों को कोरोना हो गया, जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (2021) को भी स्थगित कर दिया गया। साहा इस समय अपने घर से दूर क्वारंटीन है। ऐसे में उनकी 6 साल की बेटी ने उनके लिए खास ड्राइंग बनाई, जिसे देखकर वो भी इमोशनल हो गए।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 11:31 AM
16
कोरोना को सुपरमैन की तरह हराकार लौटेगा ये खिलाड़ी, बेटी ने ड्राइंग के जरिए पापा को दिया खास मैसेज

बेटी ने पापा के लिए बनाया स्केच
ऋद्धिमान साहा की बेटी ने उनके लिए एक खास स्केच बनाया है। जहां साहा, सुपरमैन के रूप में, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं। यहां उनकी बेटी ने उनके लिए खास मैसेज भी लिखा- गेट वेल सून बाबा।

26

साहा ने शेयर की फोटो
ऋद्धिमान साहा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, ' इस समय यहीं मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है। मिया अपनी दुआएं भेज रही है। मैं आप सबकी दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सबके प्रति आभार।' 

36

2011 में पहली बार पिता बने थे साहा
ऋद्धिमान साहा और रोमी साहा की एक 6 साल की बेटी है, जिसका नाम अनवी साहा है। अनवी का जन्म साल 2011 में हुआ था। घर में उन्हें प्यार से मिया बुलाते हैं। पिछले साल मार्च में उनके घर 1 बेटे  का जन्म भी हुआ था।

46

रेस्टोरेंट ओनर हैं साहा की वाइफ
बता दें कि ऋद्धिमान साहा की वाइफ देब्रती साहा कोलकाता में रोमी साहा का फूड प्वाइंट के नाम से अपना रेस्टोरेंट चलाती हैं। उनका निक नेम रोमी हैं। 

56

मैच से पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए साहा
ऋद्धिमान साहा मंगलवार, 4 मई को ही कोविड पॉजिटिव आए थे। इसी दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होना था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल2021 सीजन को मंगलवार को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। 

66

ऐसा रहा ऋद्धिमान का आईपीएल करियर
आईपीएल के इस सीजन में साहा को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ा। 2 मैचों में वह केवल 8 रन ही बना पाएं। वहीं, उनकी टीम भी 7 मैचों में सिर्फ एक मैच में जीती थी और प्वाइंट्स टेबल में लास्ट में है। वैसे साहा ने अबतक आईपीएल के 126 मैचों में 1987 रन अपने नाम किए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos