स्पोर्ट्स डेस्क : 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड (1983 world cup) कप जिताने वाले हीरोज में एक नाम यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का भी था। भले ही आज वह हम सबके बीच नहीं है, लेकिन उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद किया जाता है। पिछले महीने 13 जुलाई को उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। आज 11 अगस्त को उनका जन्मदिन होता है। वह 1970 और 80 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। आज उन्हें याद करते हुए उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...