कभी बना रिकॉर्ड तो कभी थमी सासें, क्रिकेट फैंस को कभी नहीं भूलेंगे 2019 के ये 10 यादगार लम्हें
नई दिल्ली. साल 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर है और हम सब इस साल की अच्छी-बुरी यादों को साथ लेकर अगले साल में प्रवेश कर रहे हैं। क्रिकेट जगत में भी यह साल किसी के लिए खास रहा तो कोई इस साल को भूल जाना ही पसंद करेगा। इंग्लैंड ने इस साल पहली बार वर्ल्डकप जीता तो न्यूजीलैंड जीतकर भी हार गया। रोहित शर्मा ने हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की तो उनके साथी शिखर पूरे साल चोट से ही जूझते रहे। साल के अंत में हम आपको क्रिकेट जगत के 10 ऐसे पलों की याद ताजा करा रहे हैं जिनको कोई भी क्रिकेट फैन भूल नहीं पाएगा।
2019 में हुई इन घटनाओं को क्रिकेट फैन कभी नहीं भूल पाएंगे।
रिकॉर्ड बुक के हिसाब से साल 2019 का वर्ल्डकप इंग्लैंड की टीम ने जीता था, पर इंग्लैंड को छोड़कर किसी भी देश का क्रिकेट फैन शायद इस बात से सहमत नहीं होगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह मैच टाई हुआ था। इसके बाद फाइनल नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला गया था और यह सुपर ओवर भी टाई हो गया था। इसके बाद मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था।
साल 2019 में भारतीय टीम ने टेस्ट में अपना दबदबा कायम किया। ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम टॉप पर है। इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर हराया। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए भी यह साल शानदार रहा। स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए। पहले वर्ल्डकप 2019 के फाइनल में स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीत दिलाई और फिर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 135 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की लाज बचाई थी। इस मैच में स्टोक्स ने आखिरी बल्लेबाज के साथ 72 रनों की साझेदारी की थी।
आज से कुछ साल पहले भारतीय तेज गेंदबाजों से मैच जिताने की उम्मीद करना कोरी कल्पना के अलावा और कुछ नहीं था। लेकिन साल 2019 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने दुनिया की किसी भी टीम से बेहतर गेंदबाजी की। ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 15 के औसत से कुल 95 विकेट चटकाए। इस दौरान इन तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट भी 31 का था।
साल 2019 में कैप्टन कूल का गुस्सा भी देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई के एक मैच में अंपायर ने पहले बेन स्टोक्स की गेंद को नो बॉल दे दिया लेकिन बाद में लेग अंपायर की तरफ से कोई इशारा ना देख उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया। धोनी यह सब देख आग-बबूला हो गए और अंपायर से बहस करने के लिए मैदान में आ गए।
ICC वर्ल्डकप में शतक लगाना हर खिलाड़ी का सपना होता है, पर भारत के हिटमैन ने इस साल वर्ल्डकप में एक नहीं बल्कि पांच शतक लगा दिए। रोहित का यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा। वर्ल्डकप के अलावा भी रोहित ने इस साल शानदार बल्लेबाजी की है और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का शानदार फॉर्म इस साल भी जारी रहा। बैन से वापसी करने के बाद स्मिथ ने लगातार शानदार पारियां खेली। स्मिथ ने 4 मैच में 110 के औसत से 774 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक, 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए।
सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के साथ डे-नाइट टेस्ट खेलने का निर्णय लिया। लंबे समय से डे-नाइट टेस्ट से बच रही भारतीय टीम ने आखिरकार अपना डे-नाइट टेस्ट खेला। पिंक बॉल के साथ अपने पहले ही मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच के लिए कोलकाता का पूरा शहर गुलाबी रंग में रंग गया था।
2019 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मुश्किल में थी धोनी क्रीज पर थे और सभी को उम्मीद थी कि धोनी एक बार फिर अपने दम पर भारत को मैच जिता देंगे लेकिन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के सटीक थ्रो ने धोनी की पारी को मझधार में ही समाप्त कर दिया और भारत यह मैच हारकर टूर्मामेंट से बाहर हो गया। भारतीय क्रिकेट फैंस ये लम्हा कभी नहीं भूलेंगे।
2019 भारत के लिए टेस्ट में बहुत ही शानदार साल रहा। इस साल भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाकर कोई टेस्ट सीरीज जीती। हालांकि इस ऑस्ट्रलियाई टीम में कई अहम खिलाड़ी नहीं थे, पर ऑस्ट्रलिया को उसके घर में हराना भारत के लिए शानदार उपलब्धि थी।