ये रही 2020 की सबसे चर्चित खबर, विरूष्का की प्रेग्नेंसी पोस्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में क्रिकेट को चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हैं। सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि, क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में भी फैंस को काफी इंटरेस्ट रहता हैं। और जब बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की हो, तो उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि साल 2020 में उनके द्वारा किए गए एक पोस्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। जी हां, 27 अगस्त को जैसे ही विराट कोहली ने अपने पापा बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की, तो ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और तो और ये पोस्ट साल 2020 में सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला पोस्ट (most liked post of 2020) बन गया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 2:02 PM / Updated: Dec 12 2020, 07:28 PM IST
18
ये रही 2020 की सबसे चर्चित खबर, विरूष्का की प्रेग्नेंसी पोस्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड्स

साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही समय बचा है। ये साल वैसे तो इंसानों के लिए बहुत मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन कई लोगों के लिए ये साल कई सारी खुशियां भी लेकर आया। उन्हीं में से एक है भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली।

28

ये लॉकडाउन कई सारे सिलेब्रिटीज के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। करीना से लेकर अनुष्का (Anushka Sharma) तक जल्द ही मां बनने वाली हैं। लेकिन विरुष्का का पेरेंट्स बनना फैंस के लिए सबसे ज्यादा चर्चित टॉपिक रहा।

38

जी हां, सोशल मीडिया पर विराट के पापा बनने की खबर सबसे ज्यादा बार पढ़ी और लाइक की गई। दरअसल, कोहली ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था कि 'हम दो से तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में नन्हा मेहमान आ रहा हैं।'

48

विराट के पिता बनने की खबर सुनने के बाद फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा था और सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देने की होड़ लग गई थी। 

58

विराट की यह पोस्ट 2020 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली पोस्ट बन गई है। ट्विटर इंडिया ने इसकी घोषणा की। इस पोस्ट को अब तक 6.44 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

68

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। उसके बाद से ही फैंस नन्हें कोहली का इंतजार कर रहे थे। जनवरी में अनुष्का की ड्यू डेट है।

78

विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब अनुष्का अपने पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का इंडिया में हैं। हालांकि पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट अपनी पत्नी के पास वापस आ जाएंगे।

88

जब से अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी। तब से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें विराट उन्हें उल्टा लटकाए नजर आ रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos