Yuvraj Singh Birthday: गोवा, मुंबई, चंडीगढ़ समेत इन शहरों में है सिक्सर किंग का आलीशान घर, देखें Photos

Published : Dec 12, 2021, 08:18 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में सिक्सर किंग (sixer king) के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 12 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन (birthday) मना रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ने एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के बड़े संकेत दे दिए हैं। फैंस भी उन्हें जल्दी क्रिकेट मैदान पर वापस खेलते देखना चाहते हैं। युवी पाजी अपनी लाइफ किसी किंग से कम नहीं जीते हैं। उनका हर स्टाइल फैंस को कमाल लगता हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन हम आपको दिखाते हैं युवराज सिंह की लाइफस्टाइल...

PREV
110
Yuvraj Singh Birthday: गोवा, मुंबई, चंडीगढ़ समेत इन शहरों में है सिक्सर किंग का आलीशान घर, देखें Photos

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। इनके पिता योगराज सिंह (Yograj singh) भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं। साथ ही वह कई सारी फिल्मों में भी सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभा चुके हैं। युवराज सिंह को बचपन में टेनिस और रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में रुचि थी। उन्होंने अंडर 14 रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप भी जीती थी।

210

युवराज सिंह के पिता योगराज चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें, इसलिए वह युवी को रोज ट्रेनिंग के लिए भी ले जाया करते थे। यहीं से उन्हें क्रिकेट खेलने का जोश आया और उन्होंने बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली। साल 2000 में उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल किया गया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला।

310

युवराज ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 3 अक्टूबर 200 में केन्या के साथ खेला था। इसमें भले ही भारत की जीत नहीं हुई थी, लेकिन युवराज सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 बॉल में 84 रन भी बनाए।

410

युवराज सिंह के बारे में बहुत कम लोग यह जानते हैं कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट्स मेहंदी सगन दी और पट सरदार जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

510

क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह अपनी लाइफ भी किसी किंग से कम नहीं जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 35 मिलियन डॉलर (लगभग 225 करोड़ रुपये) हैं।

610

युवराज सिंह के पास भारत के सबसे बड़े शहर जैसे- मुंबई, चंडीगढ़ और गोवा में आलीशान घर है। चंडीगढ़ की इस कोठी को युवी पाजी में साल 2010 में खरीदा था। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। 

710

इसके अलावा देश भर में उनकी अलग-अलग संपत्तियां भी हैं, जिनकी कीमत 45 करोड़ रुपये है। उनका गोवा वाला बंगला किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है। यह घर गोवा में अरब सागर और चोपारा नदी के बीच चौराहे पर स्थित है। इस घर के चारों तरफ हरियाली के साथ ही समुंदर भी दिखता है। 2016 में युवराज और हेजल (hazel keech) की शादी का रिसेप्शन यहीं हुआ था।

810

युवराज सिंह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में विराट कोहली के पड़ोसी हैं। उन्होंने ओमकार 1973 टॉवर सी में 2013 में 64 करोड़ में इस लक्जरी घर को खरीदा था। 16,000 वर्गफुट में बना ये शानदार घर ओमकार बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर है, जहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है।

910

युवराज सिंह के महंगे शौकों में अलग-अलग भी है। उनके पास कारों का काफी बड़ा कलेक्शन है। जिसमें ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मिनी कूपर और बेंटले कॉन्टिनेंटल आदि शामिल हैं।

1010

इतना ही नहीं युवराज के पास विभिन्न क्षेत्रों में 120 करोड़ का पर्सनल इंवेस्टमेंट है। वह पूरे देश में अलग-अलग फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स सेंटर चलाते हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद इस खिलाड़ी ने 2012 में यू वी कैन संस्था शुरू की थी। ये संस्था संस्था लोगों को कैंसर से लड़ने और उसके बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती है।

ये भी पढ़ें- Virushka Anniversary: जब Heartbroken लिख विराट ने दी थी अनुष्का से ब्रेकअप की न्यूज, फिर इस तरह मांगी थी माफी

मिर्जापुर के कालीन भैया संग नजर आए MS Dhoni, एक साथ किया एड शूट, देखें फोटो
 

Recommended Stories