युवराज सिंह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में विराट कोहली के पड़ोसी हैं। उन्होंने ओमकार 1973 टॉवर सी में 2013 में 64 करोड़ में इस लक्जरी घर को खरीदा था। 16,000 वर्गफुट में बना ये शानदार घर ओमकार बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर है, जहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है।