सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सिक्सर किंग की धांसू फोटो, करोड़ों की गाड़ी के ऊपर बैठ दिया पोज

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह (yuvraj singh) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। युवी पाजी अपनी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं। इसकी एक बानगी हाल ही में देखने को मिली, जहां युवराज सिंह करोड़ों की गाड़ी के ऊपर बैठकर शानदार पोज मार रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनका ये धांसू अंदाज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2021 4:21 AM IST
17
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सिक्सर किंग की धांसू फोटो, करोड़ों की गाड़ी के ऊपर बैठ दिया पोज

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी न सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। जब बात सिक्सर किंग युवराज सिंह की हो, तो उनका हर स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आता है। 

27

अब इन तस्वीरों में ही देख लीजिए कि, किस तरह युवी पाजी अपनी कार के ऊपर बैठकर सनसेट इंजॉय कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार को ही युवराज ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे पोस्ट कर उन्होंने लिखा- 'Loving the sunset with @nothing (सूर्यास्त को पसंद करते हुए कुछ नही करने के साथ)..'

37

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इन तस्वीरों में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने लाल रंग की टीशर्ट को डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है और वह रोल्स रॉयस कार के बोनट (Rolls Royce’s Bonnet) पर बैठकर सुंदर दृश्य का आनंद लेते म्युजिक सुन रहे हैं।

47

बता दें कि, युवराज सिंह को कारों का बहुत शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेम्बोर्गिनी और बेंटले सहित बड़े ब्रांड्स की कार है। जिनमें से एक धांसू रोल्स रॉयस कार भी है, जिसके ऊपर बैठकर युवी पाजी इंजॉय कर रहे हैं।

57

सोशल मीडिया पर युवराज सिंह की ये तस्वीरें वायरल हो गई। कुछ ही घंटों में 4 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इसपर मजेदार कमेंट किया और हंसती हुई इमोजी के साथ लिखा कि, 'रोल्स रॉयस के बोनट पर कौन बैठता है?' 

67

रोल्स रॉयस की कारें दुनिया की सबसी महंगी कारों में से एक है। युवी पाजी जिस कार पर बैठे है, उसकी कीमत 5-7 करोड़ के बीच है। पिछले साल युवराज सिंह ने अपने कार कलेक्शन में चिली रेड कलर की मिनी कंट्रीमैन को शामिल किया है, जो उन्होंने अपनी वाइफ को गिफ्ट की थी।
 

77

बता दें कि युवराज सिंह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब उनकी इस बचपन की फोटो को देख लीजिए कि, छोटा सिक्सर किंग कितना क्यूट लग रहा हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos