इस तस्वीर में यश फॉर्मल शर्ट-पेंट पहने काफी डैशिंग लग रहे हैं जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस राधिका पंडित सूट में नजर आ रही हैं। दूसरी ओर, युजी को ब्लैक कलर की कैजुअल टी-शर्ट और जींस पहने देखा जा रहा है, तो उनकी पत्नी को लंबे सफेद शर्ट और खुले बाल में कहर ठा रही हैं।