सामने आया भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कोरोना से जंग लड़ रहे माता-पिता

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनका परिवार इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। खिलाड़ी के परिवार में उनके माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। गंभीर समस्या होने के बाद चहल के पिता को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनकी मां घर में ही क्वारंटीन हैं। इस समय उनके परिवार को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में उनकी वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी थी। अब चहल ने अपना दर्द बयां किया और अपने परिवार के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 1:39 PM
16
सामने आया भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कोरोना से जंग लड़ रहे माता-पिता

मम्मी पापा के लिए लिखा इमोशनल मैसेज 
हमेशा सबको हंसाने वाले युजवेंद्र चहल इस समय काफी दुखी हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर शेयर की है और लिखा कि 'अपने करीबी लोगों को पास रखें।' इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की है। इस फोटो में उनके साथ उनकी वाइफ और मम्मी-पापा नजर आ रहे हैं। ये फोटो उनकी शादी की है।

26

मम्मी पापा को Get well Soon
चहल के इस इमोशनल पोस्ट पर फैन्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और उनके माता-पिता के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कई फैंस ने उनके लिए Get well Soon विशेज भेजी हैं।

36

धनाश्री ने भी किया था इमोशनल पोस्ट
​कुछ दिन पहले ही चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma) ने अपने सास-ससुर के कोविड होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था और लोगों से घर पर रहने और स्थिति को खराब न करने का अनुरोध किया था।

46

धनाश्री की मां और भाई को भी हुआ कोरोना
चहल के परिवार के साथ ही उनकी वाइफ के परिवार पर भी कोरोना का हमला हुआ है। धनाश्री की मां और उनका भाई भी कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि अब वे ठीक हो चुके हैं। इस बीच कोरोना के चलते उनकी आंटी का निधन हो गया था।

56

पिछले साल फनी वीडियोज किए थे शेयर
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल ने अपने माता-पिता के साथ काफी फनी वीडियोज शेयर किए थे। पिता के साथ बनाया गया ये टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

66

IPL में साथ थे चहल-धनाश्री
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईपीएल 2021 सीजन को 4 मई को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए। चहल को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक्शन में देखा गया था। चहल ने इस सीजन आठ मैचों में केवल चार विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी पत्नी उनके साथ मौजूद थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos