मायके में इस तरह समय बिता रही चहल की मंगेतर, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Published : Dec 10, 2020, 11:11 AM ISTUpdated : Dec 16, 2020, 08:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है। टेस्ट, वनडे और टी20 में इंडिया वनडे सीरीज में हार चुकी  है। वहीं टी20 में 2-1 से कब्जा किया। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) शानदार बॉलिंग करते नजर आए। वहीं, उनकी मंगेतर धनाश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर कमाल कर रही हैं। हाल ही में धनाश्री (Dhanashree Verma) ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। इन तस्वीरों मे उन्होंने अपने घर को लेकर कैप्शन लिखा हैं।

PREV
15
मायके में इस तरह समय बिता रही चहल की मंगेतर, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, तो यहां इंडिया में उनकी होने वाली पत्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

25

धनाश्री वर्मा का जब भी जिक्र आता है तो फैंस उनके वायरल डांस वीडियोज को याद करते हैं। उनके पोस्ट को लाखों फैंस लाइक्स और शेयर करते हैं। वे बेहद कमाल का डांस करती हैं और मुंबई में अपनी डांस क्लासेस भी चलाती है।
 

 

 

35

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनाश्री ने लिखा कि, तो बात ऐसी है, घर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एहसास है। इस फोटो पर कई फैंस लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'युजी की याद आ रही है क्या', तो वहीं किसी ने लिखा कि 'मायके में कम दिन ही बचे हैं।'

45

बता दें कि कुछ समय पहले धनाश्री ने अपनी मां के भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही कमाल की लग रही थी। 

55

धनाश्री और चहल की सगाई को भी 4 महीने का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था। अब फैंस को युजी और धनाश्री की शादी की इंतजार है।

Recommended Stories