इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धनाश्री ने लिखा कि, तो बात ऐसी है, घर सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एहसास है। इस फोटो पर कई फैंस लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'युजी की याद आ रही है क्या', तो वहीं किसी ने लिखा कि 'मायके में कम दिन ही बचे हैं।'