दिल्ली की चुनावी पिच पर शाह की स्ट्राइक, दनादन बैटिंग कर रही है BJP; PM मोदी कब संभालेंगे कमान?

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा सभा चुनाव का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जुबानी जंग देखने लायक है। बीजेपी की ओर से फिलहाल अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी बेहद आक्रामक अभियान चला रही है। 70 विधानसभा सीटों के लिए अभियान कितना आक्रामक है इसका अंदाजा इसी बता से लगा सकते हैं कि पार्टी ने 23 जनवरी से 29 जनवरी यानी सात दिन के अंदर ही 2229 छोटी-बड़ी जनसभाएं कर चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 12:38 PM IST
15
दिल्ली की चुनावी पिच पर शाह की स्ट्राइक, दनादन बैटिंग कर रही है BJP; PM मोदी कब संभालेंगे कमान?
बीजेपी के अभियान में पार्टी के कई बड़े दिग्गज नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभियान में नहीं दिखे हैं। पीएम मोदी एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद दिल्ली के अभियान में जुटेंगे। दिल्ली में एक चरण के अंतर्गत 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
25
आम आदमी पार्टी (आप) का अभियान अरविंद केजरीवाल तक सिमटा नजर आ रहा है। दरअसल, पिछली दफा आप के पास कुमार विश्वास, योगेन्द्र यादव, आशुतोष और प्रशांत भूषण जैसे तमाम नेता थे जो भीड़ जुटाने, मीडिया से बातचीत करने में दक्ष थे। कई नेताओं ने आप का साथ छोड़ दिया है। इस वजह से दिल्ली की जंग में केजरीवाल और आप का अभियान थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। इस बार आप का पूरा चुनावी अभियान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और भगवंत मान के इर्द गिर्द ही नजर आ रहा है।
35
अमानतुल्ला खान, गोपाल राय जैसे आप के दिग्गज अपने चुनावी क्षेत्रों में ही फंस गए हैं। केजरीवाल ज़्यादातर रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो एक चुनावी सभा में केजरीवाल के रोड शो पर कटाक्ष भी किया और कहा कि केजरीवाल सभाएं नहीं कर रहे हैं, उन्हें डर है कि जनता सवाल पूछेगी। इसलिए रोड शो का सहारा ले रहे हैं। अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी एक दिन में पांच से छह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसमें जिसमें रोड शो और जनसभाएं शामिल हैं।
45
पार्टी के सभी सातों सांसद भी दिल्ली में जबरदस्त अभियान चला रहे हैं। कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता दिल्ली के दौरे के लिए आ रहे हैं। दिल्ली के नेता तो सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते दिख रहे हैं। एक सांसद दिन भर में करीब एक दर्जन ट्वीट कर रहे हैं और उनके निशाने पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केजरीवाल है।
55
उधर, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में अपनी हार से इतना बौखला गई है कि उसने अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए पूरी फौज ही उतार दी है। आप ने एक ट्वीट में कहा, "एक आम आदमी (केजरीवाल) के खिलाफ बीजेपी ने अपने 200 सांसदों, 70 मंत्रियों, 11 मुख्यमंत्रियों की फौज उतार दी है।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos