Published : Jan 23, 2020, 01:08 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 12:51 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव की तारीख नजदीक है सभी दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है। दिल्ली में इस बार चुनाव त्रिकोणीय है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हराने के लिए एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ से भाजपा पूरी तरह कोशिश कर रहीं है। इस चुनाव में कई सारे उम्मीदवार है जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं बीजेपी के हरिनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के द्वारा सनसनी मचाने वाले तेजिंदर बग्गा अक्सर विरोधियों पर निशाना साधते हैं, लेकिन इस बार वो खुद विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।
दरसल, तेजिंदर बग्गा ने अपने हलफनामे में अपनी सभी जानकारियां दी हैं, जिनमें उनपर किए गए सभी केस, उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी भी है। वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद सुर्खियों में आए तेजिंदर बग्गा भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रवक्ता हैं और ऑनलाइन कैंपेन भी चलाते हैं।
25
दिवाली के मौके पर बीजेपी के कुछ नेता देशी सामान खरीदने की अपील करते हैं। तेजिंदर बग्गा की ओर से भी ट्विटर पर इस तरह के ट्वीट किए गए हैं, लेकिन अपने हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी है कि वो चीन प्रशासित ताइवान से एक कोर्स कर चुके हैं। ताइवान में मौजूद चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से साल 2017 में तेजिंदर बग्गा ने नेशनल डेवलेपमेंट कोर्स किया है। इस कोर्स में राष्ट्रीय विकास, पॉलिसी स्टडी, फॉरेन पॉलिसी समेत अन्य चीजों को लेकर पढ़ाया जाता है।
35
इस कोर्स के अलावा तेजिंदर बग्गा ने एक और कोर्स का जिक्र किया है, जिसमें नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से वो बैचलर प्रीपेटरी प्रोग्राम कर रहे हैं। IGNOU की वेबसाइट के मुताबिक, ये कोर्स उन छात्रों को ऑफर किया जाता है जो बैचलर करना चाहते हैं लेकिन 10+2 पास आउट नहीं हैं।
45
ट्विटर पर अक्सर विपक्षी नेताओं को ट्रोल करने वाले, अरुंधति रॉय के बुक इवेंट में हंगामा करने वाले या फिर मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचना हो, तेजिंदर बग्गा लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। विपक्षी पार्टियों के द्वारा उन्हें ट्विटर ट्रोल कहा जाता है। अपने हलफनामे में तेजिंदर बग्गा ने इन प्रदर्शन से जुड़े उनपर हुए केस का भी जिक्र किया है।
55
हरिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेजिंदर बग्गा ने दावा किया है कि चुनाव जीतने के बाद वह 60 दिन के अंदर अपने क्षेत्र में स्मॉग टावर लगाएंगे। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी इस बार दिल्ली में 50 से अधिक सीटें जीतेगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.