Published : Feb 06, 2020, 02:40 PM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 02:44 PM IST
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आज प्रचार का आखिरी दिन है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ग्राउंड पर कैम्पेन अभियान के साथ ही पार्टियों ने सोशल मीडिया के जरिए भी जमकर प्रचार किया और पैसा पानी की तरह बहाया। मजेदार यह है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी आप ने फेसबुक पर प्रचार खर्च के मामले में बीजेपी और कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ दिया। इतना कि दोनों पार्टियों के कुल खर्च को मिला दिया जाए तो वो 'आप' के खर्च से कम है।
70 विधानसभा सीटों के लिए 6 जनवरी को चुनाव आयोग की घोषणा के साथ फेसबुक पर पार्टियों के प्रचार खर्च के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। आप ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से 30 दिनों में 47,78,203 रुपये खर्च किए। पार्टी के 546 विज्ञापन प्रमोट किए गए।
25
AAP के फेसबुक पेज के साथ ही प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी यानी IPAC ने भी पार्टी का प्रचार किया। IPAC ने अभी तक आप के लिए 13,45,247 रुपये खर्च किए। ये पैसे "लगे रहो केजरीवाल" नाम के फेसबुक पेज पर खर्च किए गए। आम आदमी पार्टी 4 फरवरी तक आधिकारिक रूप से दिल्ली चुनाव प्रचार में 61,23,450 रुपये खर्च कर चुकी है।
35
आप के बाद दिल्ली में कांग्रेस की इकाई ने 4 फरवरी तक अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से पिछले 30 दिनों में 30,81,829 रुपये खर्च किए। इस खर्च में 657 विज्ञापन प्रमोट किए गए।
45
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से 30 दिनों में 19,51,673 रुपये खर्च किए। इसमें पार्टी के 32 विज्ञापन प्रचारित किए गए।
55
पार्टियों के अलावा उनके उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत स्तर पर सोशल मीडिया के जरिए पैसे खर्च किए। ज़्यादातर उम्मीदवारों ने अपने अपने सोशल पेजेज़ पर कैम्पेन चलवाया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.