'केजरीवाल की दस गारंटी' में दिल्ली वालों को मिलेगी बिजली,पानी सहित ये 10 सुविधाएं, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. राजधानी में चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  'केजरीवाल की दस गारंटी' कार्यक्रम ला रहे हैं। इसके तहत आम आदमी पार्टी गरीब लोगों को घर मुहाया करवाएगी। सीएम केजरीवाल की यह 10 गारंटी योजना, मेनिफेस्टो से अलग होगी। 'केजरीवाल की दस गारंटी' में जगजमाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान भी शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 7:59 AM IST

111
'केजरीवाल की दस गारंटी' में दिल्ली वालों को मिलेगी बिजली,पानी सहित ये 10 सुविधाएं, देखें लिस्ट
अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी योजना में 24 घंटे लगातार बिजली देने की बात कही गई है। दिल्ली में पानी का मुद्दा बड़ा है, केजरीवाल सरकार ने हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा के मुद्दे पर हमेशा गुणवत्ता को लेकर दावा करती रही है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था होगी। इसके अलावा महिला सुरक्षा आदि को लेकर भी सीएम ने बड़ी बातें शामिल की है।
211
जगमगाती दिल्ली- अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली योजना के तहत 24 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी। दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट फ्री मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली की गलियों में बिखरे तारों का सफाया किया जाएगा। अंडर ग्राउंड केबल के जरिए बिजली पहुंचाएगी जाएगी।
311
हर घर नल का जल- अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि सबको 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली में पानी साफ पानी का होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है। ऐसे में केजरीवाल का वादा है कि हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
411
सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था - इसके तहत सीएम केजरीवाल छात्रों के लिए डीटीसी बस किराया माफ कर सकते हैं। इससे पहले ही वो महिलाओं के लिए किराया माफी की सुविधा दे रहे हैं।
511
देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था- दिल्ली का शिक्षा मंत्रालय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास है। दिल्ली की स्कूलों में मूलभूत सुधार करने का वादा आम आदमी पार्टी करती रही है। मनीष सिसोदिया खुद भी शिक्षा में सुधार करने का दावा करते रहते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
611
सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज- दिल्ली चुनावों में अस्पताल का मुद्दा भी बड़ा है। दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित व्यवस्था करने का अरविंद केजरीवाल ने गारंटी लिया है।
711
जहां झुग्गी, वहीं मकान- अरविंद केजरीवाल ने अपने गारंटी कार्ड में कहा है कि दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा। दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों का मुद्दा बेहद अहम है।
811
प्रदूषण मुक्त दिल्ली- राजधानी में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है ऐसे में केजरीवाल सरकार प्रदूषण मुक्त दिल्ली का दंभ भर रही है।
911
महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली- मेट्रो सिटी दिल्ली में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है इसके लिए भी केजरीवाल सरकार के पास प्लान है।
1011
मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां- केजरीवाल सरकार ने अपनी सरकार में हर दिल्लीवासी को घर मुहैया करवाने की बात कही है।
1111
स्वच्छ एवम चमचमाती दिल्ली- इसके तहत दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने पर जोर दिया जाएगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos