पिता से भी 4 कदम आगे हैं केजरीवाल की बेटी, कभी मिली थी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली. नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई। बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा वहीं कांग्रेस ने इस बार भी खाता नहीं खोला। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया, इस दौरान उनका परिवार भी मौजूदा था। उनकी पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित और इकलौती बेटी हर्षिता केजरीवाल भी नजर आईं। केजरीवाल का परिवार यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहता है लेकिन हम आपको उनकी बेटी से जुड़ी अनसुनी बातें बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 11:28 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 08:00 PM IST

110
पिता से भी 4 कदम आगे हैं केजरीवाल की बेटी, कभी मिली थी जान से मारने की धमकी
दिल्ली सीएम बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं। दिल्ली सीएम होने के नाते वे हमेशा चर्चा में रहते हैं, पर उनका परिवार बहुत कम सुर्खियों में आता है। वह सोशल मीडिया पर परिवार के साथ खास त्यौहार आदि पर ही तस्वीरें शेयर करते हैं। तस्वीरों में उनकी बेटी हर्षिता भी नजर आती हैं।
210
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो हरियाणा के गांव में पले-पढ़े हैं। उनके पिता गोविंद भी एक इंजीनियर रहे हैं, खुद केजरीवाल ने इंजीनियरिंग की है। कहा जाता है कि उनकी बेटी पिता से भी चार कदम आगे है।
310
केजरीवाल खुद भी इंजीनियर के साथ आईआरएस अफसर भी रहे हैं। तो उनकी बेटी भी पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं। हर्षिता केजरीवाल ने 12वी कक्षा में 96 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। ये बात काफी चर्चा में रही। 12वीं के बाद हर्षिता ने पिता की तरह इंजीनियरिंग करने की ठानी। उन्होंने ने इंजीनियरिंग के सबसे मुश्किल मानी जाने वाली परीक्षाओं में से एक IIT,JEE की तैयारी की।
410
जब हर्षिता ने जेईई का एग्जाम दिया था तब उनके पिता केजरीवाल जेल में थे। नितिन गडकरी मानहानि के मुकदमे के मामले में जेल में थे। बावजूद इसके हर्षिता ने अच्छी रैंक हासिल कर पिता का नाम रोशन किया। फिर उन्होंने साल 2014 में उन्हें IIT दिल्ली में एडमिशन लिया था।
510
इंजीनियरिंग करने के बाद हर्षिता गुरुग्राम स्थित एक मल्डटी नेशनल कंपनी में नौकरी करने लगीं। चुनाव के दौरान पिता के लिए प्रचार-प्रसार करने और वोट मांगने के लिए हर्षिता ने 5 महीने की छुट्टी लेकर हैडलाइन्स बना दी थीं।
610
वह जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगती नजर आईं और काफी सुर्खियों में रहीं। इस दौरान हर्षिता से जब लोगों ने पूछा कि आप इतनी मेहनत क्यों कर रही हो। आप तो मुख्यमंत्री की बेटी हो? तो हर्षिता ने अपने जवाब से सबको हैरान कर दिया था, उन्होंने कहा, "मैं CM के लिए नहीं आजादी की दूसरी लड़ाई में आहूति देने आई हूं।"
710
पढ़ने के अलावा हर्षिया को खेल में भी बहुत रूचि है। लिंकडइन पर बनी हर्षिता की प्रोफोइल के मुताबिक, वो एक फुटबॉल प्लेयर रही हैं और लगभग 19 फुटबॉल चैंपयनशिप खेल चुकी हैं। वह अंडर 19 जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2010 की विनर रह चुकी हैं। उन्हें बैडमिंटन खेलने का भी शौक है।
810
इतना ही नहीं हर्षिता ने स्कूल के एक प्रोग्राम में क्लासिकल ओडिसी डांस परफॉर्मेंस दिया था। हर्षिता को हिंदी इंग्लिश के अलावा फ्रेंच भाषा भी आती है। हर्षिता स्कूल-कॉलेज में एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में काफी एक्टिव रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेटी होने के कारण हर्षिता एक वीवीआईपी बैकग्राउंड रखती हैं। ऐसे में साल 2019 में अरविंद केजरीवाल को बेटी के अपहरण और मर्डर की धमकी मिली थी।
910
यह धमकी भरा ई-मेल मुख्यमंत्री केजरीवाल की ऑफिसियल ई-मेल आईडी पर 9 जनवरी को भेजा गया, जिसमें कहा गया कि आप अपनी बेटी को बचा सकते हो, तो बचा लो। हम उसको किडनैप कर लेंगे और मार डालेंगे। इस खबर से देशभर में हड़कंप मच गया था। फिर दिल्ली पुलिस की स्पेशल साइबर सेल ने धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले आरोपी मोतीहारी (बिहार) निवासी विकास (21) को गिरफ्तार कर लिया था।
1010
अरविंद केजरीवाल की शादी सुनीता केजरीवाल से हुई है। उनकी पत्नी सुनीता, केजरीवाल के साथ ही एक आईआरएस अधिकारी रही हैं। उन्होंने आयकर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर काम किया है। हालांकि बाद में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। बच्चों को पालने के लिए मिसेज केजरीवाल ने ये फैसला लिया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos