Published : Feb 11, 2020, 09:24 AM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 08:21 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। लेकिन शुरुआती रुझानों में ही दिख गया था कि आप जीत की तरफ बढ़ रही है। आप 62 सीट जीत चुकी है। वहीं भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की। शुरुआती रुझानों को देखकर आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़े बजने लगे हैं और आप कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं। हालांकि आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि यह तो शुरुआती रुझान हैं। दिल्ली में बड़ी जीत होने वाली है।
शुरुआती रुझानों के बाद आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं।
25
आप कार्यकर्ताओं ने पूरे दफ्तर को गुब्बारों से सजाया है।
35
चुनाव आयोग ने देर से मतदान के आंकड़े जारी किए थे, जिसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि क्या भाजपा और आरएसएस से पूछकर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।
45
दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था, जिसमें 62.59% मतदान हुआ था।
55
चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद मतदान का आंकड़ा जारी किया था, जिसपर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.