PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी को कुछ इस तरह किया याद, शेयर की पैर छूने वाली तस्वीर, कहा-आप जैसा कोई नहीं

दिल्ली. भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार के दिन 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह 10 अगस्त को वह मस्तिष्क की सर्जरी के चलते यहां भर्ती हुए थे। लेकिन लगातार उनकी हालत सुधरने की बजाय गिरती ची गई और वो कोमा चले गए। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी समेत तमाम हस्तियों ने दुख जताया है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर की हैं, एक तस्वीर में वह प्रणब दा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 2:14 PM IST / Updated: Aug 31 2020, 08:00 PM IST

15
PM मोदी ने प्रणब मुखर्जी को कुछ इस तरह किया याद, शेयर की पैर छूने वाली तस्वीर, कहा-आप जैसा कोई नहीं


पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए लिखा-पूरा देश भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संतृप्त है, प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र के विकास के पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह एक विशाल राजनेता और उत्कृष्ट विद्वान थे। ऐसा कोई नहीं जिसने प्रणब दादा की प्रशंसा न की हो। वो कद्दावर स्टेट्समैन थे जिन्हें हर राजनीतिक तबके और समाज ने सम्मान दिया, आप जैसा नेता और  कोई नहीं।
 

25


बता दें कि प्रणब जी पीएम मोदी को सबसे असरदार और तेजी से सीखने वाला पीएम मानते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रणब मुखर्जी की तारीफ में कहा था कि जब मैं दिल्ली आया था, तब प्रणब दा ने ही उंगली पकड़कर सिखाया।

35

प्रणब मुखर्जी भाजपा में अटल जी के बाद प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हुए थे। वह दोनों जब कभी मिलते थे तो एक राजनेता की तरह ना होकर एक मित्र और गरु-शिषय की तरह मिलते थे।

45


कांग्रेस में रहने के बावजूद भी प्रणब जी कई बार मोदी के काम की तारीफ कर चुके थे। एक बार प्रणब दा ने कहा था-मोदी के काम करने का अपना तरीका है। हमें इसके लिए उन्हें क्रेडिट देना चाहिए।
 

55

बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 में राष्ट्रपति बने थे और 2017 तक इस पद पर रहे।  इस दौरान पीएम और उनकी बीच कई बार मुलाकत हुई। एक समारोह के दौरान प्रणब जी मोदी का मुंह मीठा कराते हुए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos