पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए लिखा-पूरा देश भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संतृप्त है, प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र के विकास के पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह एक विशाल राजनेता और उत्कृष्ट विद्वान थे। ऐसा कोई नहीं जिसने प्रणब दादा की प्रशंसा न की हो। वो कद्दावर स्टेट्समैन थे जिन्हें हर राजनीतिक तबके और समाज ने सम्मान दिया, आप जैसा नेता और कोई नहीं।