दिल्ली. भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार के दिन 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह 10 अगस्त को वह मस्तिष्क की सर्जरी के चलते यहां भर्ती हुए थे। लेकिन लगातार उनकी हालत सुधरने की बजाय गिरती ची गई और वो कोमा चले गए। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। इससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी समेत तमाम हस्तियों ने दुख जताया है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर की हैं, एक तस्वीर में वह प्रणब दा का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं।