दिल्ली में केजरीवाल को बहुमत, मगर मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा; एग्जिट पोल्स पर ऐसे उड़ा मजाक

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार शाम को चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई। मुख्य मुक़ाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस गठबंधन के बीच रहा। अब मंगलवार 11 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर रहेगी। दिल्ली में इस वक्त अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में काबिज है। चुनाव खत्म होते ही कई एक्ज़िट पोल सामने आए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 1:56 PM IST / Updated: Feb 08 2020, 07:50 PM IST
111
दिल्ली में केजरीवाल को बहुमत, मगर मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा; एग्जिट पोल्स पर ऐसे उड़ा मजाक
लगभग सभी एग्जिट पोल्स में केजरीवाल सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है। हालांकि 2015 के 67 सीटों के मुक़ाबले इस बार आप की सीटों में कमी हो रही है। और पिछली बार तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। एक्ज़िट पोल्स के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। आइए देखते हैं लोगों ने क्या क्या लिखा। महाराष्ट्र में हुए चुनाव में शिवसेना को बहुमत नहीं मिला था। मगर शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ गई थी। सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक्ज़िट पोल्स के बाद कुछ ऐसे माजका उड़ाया गया। (फोटो)
211
मोदी की इस फोटो के साथ बीजेपी का मजाक उड़ाया गया कि दिल्ली में सात सांसद और शून्य विधायक के साथ मोदी जी बीजेपी की सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
311
एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। इस फोटो में मरणासन्न एक्ट्रेस से कांग्रेस की तुलना की गई।
411
इस ट्वीट से ये बताने की कोशिश की गई है कि अमित शाह ने 40-44 सीट आने की बात कही है, वो सत्य होगा।
511
एग्जिट पोल्स के बाद सोशल मीडिया में टीवी एंकर्स का भी मजाक उड़ाया गया।
611
एग्जिट पोल्स के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा निशाने पर कांग्रेस रही। दिल्ली में कांग्रेस की खराब हालत को लेकर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। ये उसी में से एक है।
711
इस फोटो में धार्मिक आधार पर निशाना साधा गया है।
811
अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी के 40-45 सीट जीतने का दावा किया गया है। एग्जिट पोल्स के बाद लोग कह रहे हैं अमित शाह के कहे पर भरोसा रखें। एक्जिट पोल्स में बीजेपी सत्ता की रेस से बहुत दूर है मगर इस बार पार्टी का प्रदर्शन सुधरा नजर आ रहा है।
911
इस फोटो के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि कैसे एग्जिट पोल्स के बाद आप, बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एनालिसिस कर रहे हैं।
1011
एग्जिट पोल्स के बाद इस फोटो के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि लोकसभा और दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की ताकत किस तरह से है।
1111
तस्वीर में कांग्रेस की हालत पर निशाना साधा गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos