पीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग ये जानते हैं कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी है। भाजपा का काम भी पक्का है और इरादा भी पक्का है। वहीं, कांग्रेस में अनिश्चितता, अनिर्णय और अराजकता है। आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार आने वाली है। हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है। इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं। इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, मुझे पूरा विश्वास है।