हिमाचल प्रदेश: सोलन में बोले PM नरेंद्र मोदी- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थी राजनीति और भाई भतीजावाद

सोलन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रचार किया। उन्होंने पहले मंडी जिले के सुंदर नगर फिर सोलन के ठोडो मैदान में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया। रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थ की राजनीति और भाई भतीजावाद है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं, लेकिन सबसे बड़े भ्रष्टाचारी यही हैं। ये लोग समाज और देश को तोड़ने के लिए साजिशें रचते हैं। हिमाचल को ऐसे स्वार्थी समूह से खुद को बचाकर रखना है। इससे पहले उन्होंने सोलन में रोड शो किया। नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर जुटी। आगे पढ़ें नरेंद्र मोदी का भाषण और देखें खास तस्वीरें... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2022 5:18 PM / Updated: Nov 05 2022, 05:47 PM IST
17
हिमाचल प्रदेश: सोलन में बोले PM नरेंद्र मोदी- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थी राजनीति और भाई भतीजावाद

पीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग ये जानते हैं कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी है। भाजपा का काम भी पक्का है और इरादा भी पक्का है। वहीं, कांग्रेस में अनिश्चितता, अनिर्णय और अराजकता है। आज सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार आने वाली है। हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है। इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं। इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, मुझे पूरा विश्वास है।

27

पीएम ने कहा कि दो-तीन सप्ताह पहले जब मैं केदारनाथ में था तो जो चोला-डोरा पहना था। उसे मुझे हिमाचल की एक बहन ने भेंट किया था। मैंने उस बहन से कहा भी था कि किसी ठंडी जगह जाऊंगा तो वो इसे जरूर पहन कर जाऊंगा। मैं देश में रहूं या विदेश में, हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। हिमाचल के लोगों के स्नेह का ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता। हिमाचल का विकास कर और हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर, मैं अपना दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं।

37

पीएम ने कहा कि हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है। कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थी तत्व और समूह पैदा हो गए हैं जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते। वे भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते। देश के छोटे राज्य हमेशा इन स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। 

47

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर जैसे अनेक छोटे राज्यों ने अब स्थिर सरकार की ओर मुंह मोड़ लिया है। उत्तर प्रदेश में भी यही परंपरा हो गई थी, लेकिन वहां के लोगों ने रिवाज बदल दिया। जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई।

57

आतंकवाद और नक्सलवाद काबू में आए तथा नार्थ ईस्ट में शांति स्थापित हुई। मुझे खुशी है कि हिमाचल में जयराम की सरकार जी ने विश्वास हासिल किया है। उनकी पूरी टीम ने पांच साल में जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है।
 

 

67

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ 9 लाख किसानों को पहुंचा है। आज यूरिया की एक बोरी हम 2000 रुपए में विदेश से लाते हैं, लेकिन यह बोरी हम किसानों को 270 रुपए से भी कम कीमत में देते हैं। कुछ लोग 100 रुपए की छूट देते हैं तो 1000 रुपए का विज्ञापन छपवा देते हैं। ऐसे लोगों से हिमाचल के लोगों को सतर्क रहना है।
 

 

77

पीएम ने कहा कि पिछली बार जब मैं हिमाचल आया था तो एक बिटिया ने मुझे मेरी मां की एक तस्वीर दी थी। मुझे उसे देखकर हिमाचल की तमाम माताओं-बहनों की याद आ गई, जिनके हाथों की बनी रोटी मैंने खाई। मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं कि मैं यहां की मांताओं और बहनों के लिए कुछ कर पा रहा हूं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos