पंजाब चुनाव:कपूरथला में AAP कंडीडेट का सड़क पर लेटकर प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन पर मंत्री के लिए काम करने का आरोप

कपूरथला। पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस-प्रशासन पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के लिए काम करने का आरोप लगा है। कपूरथला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू राणा ने यह आरोप लगाए हैं और मंगलवार सुबह से सुल्तानपुर रोड डीएसपी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया और सड़क पर लेट कर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पूरा प्रशासन मौजूदा विधायक के इशारे पर काम कर रहा है और विपक्षी दल के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार नहीं करने दे रहा है। मंजू राणा ने सितंबर 2021 में आप जॉइन की थी। वे एडिशनल सेशन जज रहीं और रिटायर्टमेंट के बाद राजनीति में आ गईं। तस्वीरों में जानिए पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 6:52 AM IST

16
पंजाब चुनाव:कपूरथला में AAP कंडीडेट का सड़क पर लेटकर प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन पर मंत्री के लिए काम करने का आरोप

मंजू राणा के सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुल्तानपुर लोधी मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर SP जसबीर सिंह, डीएसपी सब डिवीजन और सिटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

26

मंजू राणा सुल्तानपुर लोधी रोड पर डीएसपी सब डिवीजन ऑफिस के पास प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के कार्यकर्ताओं को पोस्टर लगाने से रोका जा रहा है और उन्हें जबरदस्ती पुलिस ने पकड़ लिया है।

36

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस विधायक के खिलाफ शिकायत की थी, उस पर भी पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

46

मंजू राणा का कहना था कि कपूरथला का पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से विधायक के पक्ष में कार्य कर रहा है। उनकी मांग है कि चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से कपूरथला में तैनात अधिकारियों का तबादला करे, ताकि कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्षता से चुनाव हो सके।

56

मंजू राणा जज रही हैं। इस बार वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर कपूरथला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले भी मंजू राणा ने गुरजीत गुर्जर राणा पर कई आरोप लगाए थे। गुरजीत राणा कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं। 

66

मंजू राणा की शिकायत पर गुरजीत राणा के खिलाफ पहले भी मानव अधिकार आयोग ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे। मंजू का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos